ट्रेन में बेटिकट मिला तो चालान नहीं काटा, पुलिसवाले ने लात-घूंसों से ऐसे पीटा, देखें VIDEO
पुलिसवालो ने शख्स को लातों से पिटा, बिना टिकट यात्रा करने का आरोप, देखें VIDEO Read more crime news in Hindi, क्राइम स्टोरी , क्राइम न्यूज़, photos and viral videos on crime tak websites
ADVERTISEMENT
kerala cop kicks passenger: केरल में एक पुलिसवाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर राज्य की पुलिस की काफी आलोचना हो रही है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर रहे शख्स को बार-बार लात से मारते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के शेयर होने और आलोचना के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
Police Kicks Passenger Traveling without ticket in train: जब शख्स को पिटाई की जा रही थी तह पुलिस का एक और जवान और एक रेलवे अधिकारी वहां खड़े होकर ये सब देख रहे थे. घटना रविवार को मावेली एक्सप्रेस ट्रेन की है. कन्नूर के पुलिस अधीक्षक पी. एलनगोवन ने सोमवार को मीडिया को बताया कि विशेष शाखा के एएसपी से इस मामले पर एक रिपोर्ट मांगी गई है. अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल उक्त पुलिसकर्मी केरल रेलवे पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर है. उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस भी घटना को लेकर जांच कर रही है.
This is a typical example of civilised policing by the Kerala Police.
— Jayaraj Kaimal (@jrkaimalbjp) January 3, 2022
Most of the left-liberals and self-proclaimed intellectuals have no idea what it feels like to be subjected to police who are rude, belligerent, and brutal. Police Raj in Kerala. @India_NHRC pic.twitter.com/zZI3fuJmfP
Viral Video of Police in Train: वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी एएसआई है. वह और एक अन्य पुलिसकर्मी कन्नूर से ट्रेन में सवार हुए और यात्रियों की टिकट जांचने लगे. पीड़ित को उन्होंने टिकट नहीं होने के संदेह में पीटा और पुलिस का दावा है कि वह शराब के नशे में था.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही केरल पुलिस की टीम ने नये साल के जश्न के लिए एक विदेशी नागरिक को, उसके द्वारा सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब की बोतलें खाली करने को मजबूर किया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था. विदेशी नागरिक से जुड़े इस मामले में राज्य सरकार ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.
ADVERTISEMENT