Uttarakhand Crime: छत पर अकेली थी कॉंस्टेबल की पत्नी, टीचर ने किया रेप, महिला ने दांत से काट डाली नाक!

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Crime: छत पर अकेली थी कॉंस्टेबल की पत्नी, टीचर ने किया रेप, महिला ने दांत से काट डाली न...
social share
google news

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के बाजपुर में शिक्षक (Teacher) की दरिंदगी (Brutal) का मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी किरायेदार को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी शिक्षक ने महिला को छत से खींचकर रेप किया और पीड़िता के साथ मारपीट की और कपडे तक फाड़ दिए।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर दुष्कर्म की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता का पति एनडीआरएफ गदरपुर में कांस्टेबल है।  दर्ज एफआआर के मुताबिक साई बिहार कालोनी निवासी आनंद पाल के घर में एक पुलिसकर्मी का परिवार किराए में रहता है।

वारदात 15 जनवरी की है जब आनंद पाल का परिवार किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था और आननंद घर में अकेला था। किराएदार महिला का पति ड्यूटी पर गया हुआ था लिहाजा वो भी घर में अकेली थी।

ADVERTISEMENT

दोपहर के वक्त जब पुलिसकर्मी की पत्नी घर की छत पर गई थी। महिला परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रही थी।  तभी मौका देखकर मकान मालिक आनंद पाल ने महिला को कमरे में खूंच लिया। आरोपी आनंनदपाल को नहीं पता था कि महिला की वीडियो कॉल जारी थी उसकी चीख पुकार सुन कर वीडियो कॉल में बात कर रहे परिजनों ने फौरन पति को इस बात की सूचना दे दी।

आनन फानन में महिला का पति ड्यूटी से सीधा घर पहुंचा। तब भी आरोपी उसकी पत्नी को कमरे में ले जा कर रेप कर रहा था। रेप के दौरान छटपटा रही महिला ने दांत से आरोपी की नाक भी काट ली थी।  सिपाही ने रंगे हाथ आरोपी मकान मालिक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घायल आरोपी को असपताल में भर्ती कराया और गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜