UP News: पत्नी ने पति को मारकर घर में दफनाया फिर बेटी को भी दी दफनाने की धमकी
UP News: कानपुर (Kanpur) के सनौली गांव में पत्नी ने पति की गला घोंट कर हत्या (Murder) की फिर उसे घर में ही दफना दिया. इसके बाद अपनी बेटी को भी दफनाने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Crime: कानपुर (Kanpur) के सनौली गांव में पति की हत्या (Murder) करके पत्नी ने घर में धफना दिया. इस महिला ने अपनी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी. पिता को मरते हुए देख बेटी जोर-जोर से रोने लगी जिसके बाद मां ने कहा कि अपना मुंह खोला तो पापा की तरह तुझे भी दफना दूंगी. इस बात से डर कर बेटी चुप हो गई. पुलिस की पूछताछ में चश्मदीद बेटी ने ही खुलासा किया है. मृतक उमेश का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें पता चला कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है. बॉडी में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है.
मां ने बेटी के दी दफना देने की धमकी
उमेश एक एंबुलेंस चालक था जिसकी 12 साल पहले लव मैरिज हुई थी. उमेश गांव में ही परिजनों से कुछ दूरी पर ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. उमेश की मां अपने बेटे को देखने उसके घर पहुंची तो बहु ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया जिसके बाद मां सीधा पुलिस को लेकर वहां पहुंची. पुलिस को बेड के नीचे से उमेश का आधा दफन शव मिला.
सीने पर बैठकर दबाया पति का गला
पुलिस की पूछताछ में उमेश की बेटी रिया ने बताया कि उसकी मां मोनिका ने उमेश से 6 हजार रुपये मांगे थे, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा था. उमेश शराब पीकर बेड पर लेट गया. इसके बाद मोनिका ने उसके पैर बांध दिए और सीने पर बैठकर गला घोट दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए मोनिका बीमारी का बहाना करने लगी. उमेश की पिता ने पुलिस में मोनिका के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT