Uttar Pradesh Crime: फेसबुक पर बने दोस्त, लिव इन में रहे और फिर पार्टनर ने करदी गर्लफ्रेंड की हत्या
Uttar Pradesh Crime: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में गर्लफ्रेंड पर शक हुआ तो बॉयफ्रेंड ने उठाया इतना बड़ा कदम, लिव इन पार्टनर (Live in Partner) को जान से मार डाला.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां लिव इन पार्टनर (Live in Partner) ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करदी. हत्या की ये घटना यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) की है. प्रेमी ने युवती की हत्या की और शव को ठिकाने लगा दिया. आरोपी प्रेमी (Boyfriend Killed Girlfriend) ने पहले लड़की को एक मुक्का मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
पहले पंच मारा, फिर गला दबाया
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे. प्रेमी को प्रेमिका पर शक हुआ और इस बात पर उसने जान से मारने का सोच लिया. ये घटना यूपी के गोरखपुर की है. नये साल से एक दिल पहले ही आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. लिव इन पार्टनर ने ही ऐसा कदम उठाया. आरोपी ने पहले लड़की को एक पंच मारा जिससे वो थोड़ा बेहाश हुई और फिर उसका गला दबाकर उसकी जान लेली. मृतका का शव ककराखोर इलाके के पास मिला और उसी के साथ उसके पास से रेलवे का एक कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान की गई.
फेसबुक पर बने दोस्त, फिर लिव इन में रहे
मृतका के पिता ने बेटी की पहचान की. पिता ने बताया कि बेटी ने चार सालों से घर छोड़ा हुआ था. लड़की नर्सिंग की छात्रा थी. पुलिस ने बताया कि लड़की औक लड़के में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. 2018 में दोनों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों वाराणसी में किराए के मकान में लिव इन के तौर पर रहने लगे. आरोपी मारूति को ये शक हुआ कि सरिता किसी और से भी बात करती है, इसको लेकर दोनों में लड़ाई भी होती रही थी. इसके बाद दोनों लखनऊ में रहने लगे फिर 31 दिसंबर की रात आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाया और घुमता रहा. रात होने पर सुनसान जगह लेजाकर पहले लड़की को चोट पहुंचाई और फिर उसकी हत्या करदी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT