UP News: भांजे से थे मामी के संबंध, मामा ने गड़ासे से 20 टुकड़े करके कूड़े के ढेर में फेंके

ADVERTISEMENT

UP News: भांजे से थे मामी के संबंध, मामा ने गड़ासे से 20 टुकड़े करके कूड़े के ढेर में फेंके
social share
google news

Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से हत्या करके टुकड़े करने की खबर सामने आई है. इस शख्स ने अपनी भांजे (Maternal Uncle Murdered Nephew) के 20 टुकड़े कर दिए. ये कोई आम हत्या नहीं बल्कि एक लव ट्रायंगल का मसला है. जहां पत्नी और भांजे के बीच प्रेम संबंध था जिस बजह से पति ने गुस्से में भांजे को मौत के घाट उतार दिया. मामी और भांजे के बीच जो संबंध थे इस बात को आरोपी झेल नहीं पाया और गुस्से में ये खौफनाक कदम उठा लिया.

मामा ने किए भांजे के 20 टुकड़े

हत्या करने के लिए आरोपी ने पत्नी के बॉयफ्रेंड यानि की अपने भांजे को पहले राजस्थान बुलाया. इसके बाद उसके 20 टुकड़े कर दिए. टुकड़े करने के बाद उसकी लाश के टुकड़ों को चार बोरियों में भर कर कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक रिक्शा चालक है जिसे बिना सोचे समझे इतना बड़ा कदम उठा लिया.

भांजे को था मामी से प्यार

पूरी वारदात गाजियाबाद के आदर्श नगर की है. 45 साल का रिक्शा चालक मिलाल प्रजापति अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसके साथ उसके 4 बच्चे भी रहते हैं. पत्नी पुलिस के पास पहुंची और बताया कि उसका कोटपुतली का रहने वाला 26 साल का भांजा लापता है. पुलिस को पता चला कि वो भांजा महिला का लवर है. इसलिए पुलिस को पति पर शक हुआ. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी मिलाल ने बताया कि उसकी पत्नी का उसके भांजे के साथ अवैध संबंध है. कई बातों से परेशान होरक मिलाल ने अक्षय की हत्या करने का प्लान बनाया.

ADVERTISEMENT

रिक्शे में रखकर फेंक दिए लाश के टुकड़े

मिलाल ने अपनी पत्नी से अक्षय को फोन करवाया और घर बुलाया. जब घर में सिर्फ मिलाल और अक्षय थे तो फायदा उठा कर मिलाल ने गड़ासा उठाया और उसके 20 टुकड़े कर दिए. फिर शव के टुकड़ो को पन्नी में भरा और बोरियों में पैक कर दिया. फिर अपने ही रिक्शा से लेजाकर 300 मीटर दूर कूड़े में फेंक दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜