मैं GAY हूं, तुम्हें पति वाला सुख नहीं दे सकता, तलाक दे दो; फतेहपुर में आया अनोखा मामला
UP Fathepur News : फतेहपुर में शादीशुदा जोड़े में अनोखा केस. पति निकला समलैंगिक. रोते हुए पत्नी से बोला, मैं खुश नहीं रख सकता, तलाक दे दो.
ADVERTISEMENT
फतेहपुर से नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Gay Marriage Girl : शादी के दो साल बाद भी एक पति अपनी बीवी को दांपत्य सुख नहीं दे सका। जब पत्नी ने इसका कारण पूछा तो बेहद हैरान करने वाला जवाब मिला। उस पति ने कहा कि मैं समलैंगिक (Gay) हूं. मैं तुम्हें कभी भी एक पति-पत्नी वाला सुख नहीं दे सकता हूं। इसलिए बेहतर होगा कि तुम मुझसे खुशी खुशी तलाक ले लो। अब उस महिला ने इस मामले में तलाक लेने के साथ दहेज के लालच में धोखा देकर शादी कराने की पुलिस में शिकायत की है। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है।
महिला के मायकेवालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष को समलैंगिक होने की जानकारी थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ये जानकारी छुपाई। ऐसा सिर्फ दहेज पाने के लिए किया था। शादी में करीब 34 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कराए और धोखा देकर शादी कराई। अब इसका विरोध किया गया तो वो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खूब मारपीट कर रहे हैं। प्रताड़ित कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
29 मई 2021 को शादी, 34 लाख हुए खर्च
UP Fatehpur News : ये घटना खागा कोतवाली एरिया के कस्बा स्थित एक मोहल्ले की है. पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, 29 मई 2021 को ये शादी हुई थी। ये शादी सदर में रहने वाले मनीष कुमार जायसवाल से हुई थी। उस समय लड़की के परिवार ने लगभग 34 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने का दावा किया था। विदाई होने के बाद से ही लड़की के साथ उसके ससुरालवालों का व्यवहार अच्छा नहीं था। उसे परेशान किया जाने लगा।
पति ने खुद ही कहा मैं Gay हूं, तलाक दे दो
Fatehpur Viral News : ससुराल में विवाहिता को पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इधर उसका पति भी उसे खुश नहीं रख पाता था। दोनों के बीच में किसी तरह के वैवाहिक रिश्ते नहीं थे। ऐसे में पत्नी बार-बार सवाल उठाती थी तो अब पति मनीष ने खुद ही रोते हुए एक दिन कहा कि मैंने तुम्हारे साथ धोखा किया है। तुम मुझे तलाक दे दो। मैंने शुरू में भी शादी से मना किया था। लेकिन मेरे परिवार और मामा ने दबाव डालकर ये शादी तय करा दी। फिर मनीष ने ये भी कहा कि मैं खुद समलैंगिक हूं। इसलिए तुम्हें शादी के बाद दांपत्य सुख नहीं दे सकता हूं। बताया जा रहा है कि 1 सितंबर 2022 से ही वो लड़की अपने मायके में ही रह रही है। अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT