UP News: स्कूल जा रही लड़की को किडनैप कर रेप किया फिर घर के बाहर फेंक कर फरार हुआ आरोपी
UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले में एक 12वीं क्लास की लड़की के साथ रेप (Rape) किया और 8 घंटे बाद घर के बाहर फैंक कर चले गए आरोपी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले के सोनहा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने लड़की को खुलेआम किडनैप (Kidnapping) कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप (Rape) भी किया. इसके बाद लड़की को उसी के घर के सामने फेंक कर चला गया. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बिना किसी डर से आरोपी ने इसे अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.
रेप किया और 8 घंटे का बाद छोड़ दिया
इंटर कॉलिज की छात्रा को जाते हुए गुंड़ो ने किडनैप किया और फिर उसेके साथ रेप किया. करीब 8 घंटे बाद बेहोशी की हालत में उसके घर के सामने छोड़ दिया. परिवार का कहना है कि आरोपी बोलेरो से घर के पास आए और लड़की को फैंक कर चले गए. परिजन ने लड़की को हॉस्पिटल में एडमिट कराया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
नाली के पास फैंका लड़की को
आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी बेटी क्लास 12 की छात्रा है. बताया कि चंद्रशेखर नाम के युवक ने उसका अपहरण किया है. उसके साथ उसने रेप किया और जान से मारने की धमकी दी. रात के करीब 12 बजे लड़की को नाली के पास फैंक कर चला गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT