UP Triple Murder Case: बरेली ट्रिपल मर्डर केस में फार्म हाउस पर हुआ अंतिम सस्कार, 8 थानों की फोर्स लगाई गई
UP Triple Murder Case: यूपी के बरेली (Bareilly) में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई और तीन (Triple Murder) लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
UP Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) के फरीदपुर में रामगंगा की कटरी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद फायरिंग हो गई . इसमें एक पक्ष के परमिंदर सिंह, देवेंद्र और दूसरे पक्ष के गुल मुहम्मद की मौत (Triple Murder) हो गई. इसमें से परमिंदर सिंह और देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करके मृतक के परिवार वाले उसे पंजाब ले जाना चाहते थे. पंजाब में ही अंतिम संस्कार करना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने दोनों के शव को नहीं ले जाने दिया.
पुलिस नहीं चाहती थी कि बरेली में लखीमपुर की तरह कोई बवाल मचे. पुलिस के समझाने पर दोनों का अंतिम संस्कार फार्म हाउस पर ही किया गया. इस दौरान 8 थानों की फोर्स लगाई गई.
आरोपी की तलाश में हो रही छापेमारी
आरोपी सुरेश प्रधान एक हिस्ट्रीशीटर है, उसने बरेली के फरीदपुर से बदायूं के उझानी में घर बनाकर ठिकाना बदल लिया था. आरोपी खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. खबर है कि वो शायद आगरा में है जिसके चलते आगरा में भी दबिश दी गई.
ADVERTISEMENT