सुपर मार्केट में महिला की ‘घिनौनी हरकत’ से लोग सन्न!

ADVERTISEMENT

सुपर मार्केट में महिला की ‘घिनौनी हरकत’ से लोग सन्न!
social share
google news

कोरोना के इस भयानक दौर में जब सोशल डिस्टेंसिंग पर इतना ज़ोर है कि लोग अपनों से मिलने, उन्हें गले लगाने या हाथ मिलाने से भी कतरा रहे हैं, इंग्लैंड में एक महिला ने ऐसी हरकत की कि उसकी तस्वीरें देख कर हर कोई सन्नाटे में आ गया। बात सिर्फ़ कोरोना की ही नहीं, इस औरत की करतूत ही इतनी घिनौनी थी, जिस पर यकीन करना मुश्किल था।

क्या आप यकीन करेंगे कि ये महिला एक सुपर मार्केट में तमाम चीज़ों को ना सिर्फ़ अपने हाथों में उठा कर और उन्हें बार-बार छू कर देख रही थी बल्कि उन्हें अपनी जीभ से चाट कर उसकी जगह पर रखती जा रही थी। फिर चाहे वो चीज़ खाने-पीने की हो या फिर कोई और चीज़।

वो सुपर मार्केट के रैक्स में रखे चीज़ों को चाटती और फिर उन्हें फिर से वापस वहीं रख देती। और तो और ये महिला सुपर मार्केट के दरवाज़ों के हैंडल यहां तक कि ट्रॉलियों को भी चाटती दिखाई दी।

ADVERTISEMENT

महिला के मना करने पर भी I LOVE YOU कहना और शरीर पर LOVE LETTER फेंकना छेड़छाड़ जैसा : हाईकोर्ट

हद तो ये रही कि महिला ने खुद ही अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना था कि ये जानबूझ वायरस-किटाणु फैला कर लोगों को बीमार करने की साज़िश रच रही है।

ऊपर से उसकी हरकत अपने-आप में बेहद घिनौनी है। हालांकि इस महिला से जब इस मुताल्लिक सवाल पूछा गया, तो उसने जो जवाब दिया वो भी कम चौंकानेवाला नहीं था। उसने कहा कि उसका इरादा किसी को बीमार करना या गंदगी फैलाना नहीं, बल्कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना था।

ADVERTISEMENT

वाराणसी में महिला डॉक्टर की सनसनीखेज हत्या, क़ातिल देवर ने कहा : उसने मुझे नपुंसक कहा तो मैंने हथौड़ी और कैंची से मार डाला

महिला के हवाले से मिरर अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि महिला का कहना था कि ऐसा करना खुद उसकी सेहत के लिए अच्छा है। क्योंकि इससे तरह-तरह के किटाणु-वायरस उसकी जिस्म में चले जाते हैं और उसका शरीर इनसे लड़कर खुद को इम्यून कर लेता है। महिला ने खुद ही अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

ADVERTISEMENT

लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया में ही लोग इस महिला के खिलाफ़ खासे गुस्से में हैं और पूरी दुनिया से उस पर लानतें बरसा रहे हैं। कुछ लोगों ने उसे सनकी तो कुछ ने पागल करार दिया है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜