USA SHOOTING: अमेरिका फिर गोलीबारी से दहला, बंदूकधारी ने ट्रेन में की अंधाधुंध फायरिंग

ADVERTISEMENT

USA SHOOTING: अमेरिका फिर गोलीबारी से दहला, बंदूकधारी ने ट्रेन में की अंधाधुंध फायरिंग
social share
google news

दुनिया के एकलौते महाशक्ति अमेरिका में गोलीबारी का दौर जारी है.स्कूल-कॉलेज, और शॉपिंग मॉल के बाद.अब यहां ट्रेन में गोलीबारी हुई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एरिज़ोना के टक्सन स्टेशन पर बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की.जिसमें एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अफ़ग़ान 2001-2021 : USA ने हर साल भारत के कुल रक्षा बजट से भी 2 गुना ज्यादा खर्च किए, फिर भी 2.41 लाख लोग मारे गए

ये वाक्या उस वक्त हुआ.जब ट्रेन लॉस एंजिलिस से न्यू ऑरलियन्स जा रही थी.ट्रेन जैसे ही सुबह करीब 8 बजे टक्सन स्टेशन पर रूकी गोलीबारी शुरू हो गई.हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि गोली ट्रेन के अंदर चली या प्लेटफॉर्म पर.पुलिस का कहना है कि एमट्रैक ट्रेन में गोलीबारी के बाद एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.

पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!

साथ ही पुलिस दावा किया कि अब स्टेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई खतरा नहीं है.जबकि एमट्रैक ट्रेन के प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में चालक दल के किसी भी सदस्य के घायल होने की ख़बर नहीं हैं.अमेरिकी मीडिया के मुताबिक जब गोलीबारी हुई उस वक्त ट्रेन में 137 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे.

SEX SLAVE बनाकर मौत देने वाले सनकी SERIAL KILLERS

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜