एक साल के बच्चे ने किया कत्ल !
अमेरिका (America) के जॉर्जिया प्रांत (Georgia) में एक साल के बच्चे ने किया क़त्ल, लोडेड बंदूक (Gun) दी गई थी, जिसके बाद उसने इसे चला दी, Do read more world crime news (क्राइम न्यूज़) on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
US Toddler Firing : अमेरिका (America) के जॉर्जिया प्रांत (Georgia) के सवानाह शहर (Savannah) में एक साल के बच्चे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, इस बच्चे ने एक शख्स पर ही गोली चला दी। बाद में उसकी मौत हो गई।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में वह बच्चे का पिता बताया गया है। दरअसल, इस 1 साल के बच्चे को लोडेड बंदूक दी गई थी, जिसके बाद उसने इसे चला दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना गलती से हुई है। मरने वाले शख्स की पहचान 25 साल के डस्टिन वाल्टर्स (Dustin Walters) के तौर पर हुई है।
डेली मेल के मुताबिक, पुलिस ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि डस्टिन वाल्टर्स ही उस बच्चे के पिता है या नहीं, हालांकि वाल्टर्स का एक साल का बच्चा है, जिसका नाम मार्स कैमरून वाल्टर्स (Mars Cameron Walters) है। ये पूरा मामला विगत 5 दिसंबर का है। हालांकि 14 दिसंबर को ये मामला सभी के सामने आया, तब पुलिस ने बताया कि बच्चे ने फायरिंग की है।
ADVERTISEMENT
जब डस्टिन को गोली लगी तो उसे मेमोरियल मेडिकल सेंटर (Memorial Medical Center) में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि अभी शुरुआती जांच में ये पता चला है कि बच्चे के गोली चलाने से डस्टिन जख्मी हो गया था। पुलिस ने कहा कि जब यह घटना घटी तब पीड़ित परिवार घर में ही मौजूद था। सवानाह शहर की पुलिस ने जानकारी दी कि मरने वाला कैमरून वाल्टर्स सवानाह में रहता था। वह नेलशन कंपनी में कार्यरत था।
ADVERTISEMENT