उन्नाव: ...जब हेडमास्टर टल्ली होकर स्कूल पहुंचा! देखें Video
UP/Unnao Crime News: उन्नाव के सफीपुर से एक वीडियो वायरल viral video हुआ है, जिसमें एक headmaster हेडमास्टर नशे की हालत में स्कूल school headmaster under druken state में लड़खड़ाते हुए दिखा।
ADVERTISEMENT
विशाल सिंह चौहान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Crime News: यूपी के उन्नाव के एक स्कूल में हेडमास्टर स्कूल के अंदर ही नशे की हालत में पाया गया। इस संबंध में हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उसे निलंबित कर दिया गया है।
उन्नाव: सफीपुर के प्राथमिक पाठशाला मद्दूखेरा देवगांव द्वितीय (कन्या) के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण गोपाल पिछले दो वर्षो से शराब के नशे में इस तरह से बच्चो को शिक्षा देते हैं, नशे की हालत में बच्चो को शिझा देने का वीडियो हुआ वायरल @PMOIndia@BJP4UP @myogioffice @dmunnao @bsa unnao pic.twitter.com/0AhqFM8r6J
— पत्रकार भानू SINGH चन्देल (@SINGH16374498) December 18, 2022
ये मामला सफीपुर क्षेत्र के गर्ल्स प्राइमरी स्कूल का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेडमास्टर स्कूल के अंदर नशे की हालत में घूम रहा है। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। आखिकार ये वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी तक जा पहुंचा। उन्होंने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
ADVERTISEMENT
स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले की जांच बैठा दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जांच की जा रही है कि हेडमास्टर बाहर से शराब पीकर स्कूल पहुंचा था या फिर स्कूल के अंदर ही उसने शराब पी।
ADVERTISEMENT