UP Crime: दारोगा की माँ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, सगा भाई गिरफ्तार
UP Crime: लूट का विरोध करने पर एक दारोगा की माँ को जान से मारा, हत्यारोपी सगे भाई गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
UP Crime: प्रतापगढ़ जिले के कोंहडौर क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर एक दारोगा के माँ की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या करने के माले में आरोपी दो सगे भाइयों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने यहां बताया कि कोंहडौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ता खाम गांव में 23/24 जनवरी की दरम्यानी रात कानपुर में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक मोहित सिंह यादव कि माँ रानी देवी उर्फ़ मंजू देवी (65) से बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी। विरोध करने पर उनकी कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने मृतका की बहू शिखा यादव की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों मनीराज यादव और मनीषराज यादव तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।अंतिल ने बताया कि नामजद दोनों आरोपियों को देर शाम लौली पोख्ता खाम गांव में गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली।
ADVERTISEMENT