UP Crime: आज़मगढ़ में नाबालिग की रेप के बाद हत्या, गन्ने के खेत में फेंकी लाश

ADVERTISEMENT

UP Crime: आज़मगढ़ में नाबालिग की रेप के बाद हत्या, गन्ने के खेत में फेंकी लाश
social share
google news

Azamgarh Rape and Murder: आजमगढ़ अतरौलिया के सिवान इलाके में गन्ने के खेत में करीब 17 साल की नाबालिग (Minor) का शव (Deadbody) मिलने से सनसनी फैल गई। नाबालिग गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से ही गायब (Missing) थी। सूचना पाकर मौके पर एसपी अनुराग आर्य, एएसपी सिद्धार्थ तथा पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम पहुंची।

जानकारी के अनुसार लड़की के गायब होने की जानकारी के बाद गांव के लोगों ने टोली बनाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। गुरुवार को खोजबीन करने पर युवती नहीं मिली। शुक्रवार सुबह गांव वाले जब उसे खोजने निकले तो उसका शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर दूसरे गांव मगूरगढ़ में एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला।

शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि दुष्कर्म के बाद दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सेल्हरापट्टी गांव में एक गन्ने के खेत से युवती का चप्पल और मौके से खून के छींटे भी मिले हैं। मृतक बच्ची के परिवार में उसकी अन्य दो बहनें, भाभी और मां रहती हैं। मृतका के पिता और भाई रोजी रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं।

ADVERTISEMENT

परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया है उनको हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के द्वारा भी निरीक्षण किया गया है काफी एविडेंस यहां से कलेक्ट किया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜