UP Rape : रेप केस में 1 महीने में नहीं हुई कार्रवाई तो SP ऑफिस में आत्मदाह का किया प्रयास

ADVERTISEMENT

UP Rape : रेप केस में 1 महीने में नहीं हुई कार्रवाई तो SP ऑफिस में आत्मदाह का किया प्रयास
social share
google news

संतकबीर नगर से आलमगीर से रिपोर्ट

UP Sant Kabir Nagar Rape News : यूपी के संतकबीरनगर जिले में रेप पीड़िता (Rape Victim) को इंसाफ के लिए आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा. उस लड़की ने एसपी कार्यालय में आकर पहले खुद पर तेल डाला और आग लगाने का प्रयास किया. इसे देखते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस युवती को रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया. रेप का केस करीब 1 महीने पुराना है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और पुलिस की लगातार टालमटोल रवैये की वजह से पीड़ित लड़की ने ये कदम उठाया.

Rape News Hindi: बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की एक प्राइवेट लोन कंपनी में कार्यरत है. 17 सितंबर को कंपनी के ही मैनेजर ने लड़की से रेप किया था. इस सिलसिले में पीड़िता ने संतकबीर नगर के कोतवाली थाने में शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. पीड़िता का कहना है कि कई बार इस बारे में शिकायत करने पुलिस के पास गई.

ADVERTISEMENT

लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वो लगातार पुलिस ऑफिस के चक्कर काट रही थी. इससे परेशान होकर उसने 17 अक्टूबर को एसपी ऑफिस के सामने ही आत्मदाह करने की कोशिश में जुट गई. इस पूरे मामले में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मामला रेप का है. इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में थाना कोतवाली में रेप की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार क लिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜