शैतान बना साधू : बच्ची से रेप के बाद ये आरोपी खुद को छुपाने के लिए ऐसे बन गया था साधू
लड़की से रेप के बाद छुपने के लिए ये शैतान वेश बदलकर ऐसे बन गया था साधु Up Rape news After raping the girl accused become monk
ADVERTISEMENT
UP Rape Accused Arrested : बच्ची से रेप के बाद पुलिस को चकमा करने के लिए एक आरोपी ने गजब का पैतरा आजमाया. वो आरोपी शैतान से साधू बन गया. इस तरह वो काफी समय से चकमा दे रहा था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसके गिरेबां तक पहुंच ही गई.
अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये चौंकाने वाला मामला है यूपी के हरदोई का. यहां पिछले दिनों एक नाबालिग बच्ची से उसके रिश्तेदार ने रेप किया था. रेप के आरोपी की पहचान अजीत प्रताप सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, बच्ची से रेप का आरोपी अजीत प्रताप सिंह हरदोई के संडीला थाना एरिया के लूमामऊ गांव का रहने वाला है.
रेप के बाद 3 महीने से दे रहा था चकमा
Crime News : उसने 3 जनवरी को अपने ही परिचित की बेटी को झांसे में लेकर उससे दुष्कर्म किया था. इसके बाद फरार हो गया था. हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी चकमा देने में माहिर है.
ADVERTISEMENT
वो हरदोई से भागकर वो अयोध्या चला गया और दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर साधू बन गया. कई महीने तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपी अजीत के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया जा चुका था.
इसके बाद पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद ली. इसी दौरान पता चला कि आरोपी अयोध्या में साधु के वेश में छुपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. अब उसे पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT