Azam Khan : आजम खां पर 90वां मुकदमा दर्ज, अब अपने केस के गवाह को धमकाने के आरोप में FIR
UP Rampur MLA Azam Khan news : सपा विधायक आजम खां (Azam Khan) पर गवाह (Witness) को धमकाने (Threating) के आरोप में मुकदमा दर्ज (FIR).
ADVERTISEMENT
UP Rampur Crime : विवादित नेता और हाल में जेल से बाहर आए विधायक आजम खां (Azam Khan) पर फिर एक मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बार अपने केस के एक गवाह को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी इन पर कुल मिलाकर 89 से ज्यादा मामले दर्ज थे. जिसे लेकर खुद कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि एक आदमी पर इतने मामले कैसे दर्ज हो सकते हैं. ये जान लें कि आजम खां समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पार्टी विधायक हैं.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आजम खां तथा पांच अन्य लोगों के खिलाफ एक मामले के गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एसपी ने बताया कि यह मुकदमा रामपुर शहर के बोरिया इलाके के रहने वाले नन्हे नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया है। नन्हे ने आरोप लगाया है कि पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे पांच अज्ञात लोग उसके घर पर पहुंचे और कहा कि उन्हें आजम खां ने भेजा है। शिकायत के अनुसार, उन लोगों ने धमकाया कि वह खां के खिलाफ अदालत में बयान नहीं दे वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।
ADVERTISEMENT
नन्हे आजम खां के खिलाफ एक जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़े मुकदमे का गवाह है। यह मुकदमा 2019 में दर्ज किया गया था और जिले की एमपी/एमएलए अदालत में इसकी सुनवाई हो रही है। इस मामले की बुधवार को सुनवाई की गई और नन्हे ने अदालत में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गवाह की सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच आजम खां के बेटे और सवार सीट से सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और अपने पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमे का विरोध किया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजनीतिक वैमनस्य की वजह से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। गौरतलब है कि आजम खां के खिलाफ अवैध कब्जे धमकी देने, रंगदारी मांगने, आपराधिक साजिश रचने और चोरी के 90 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्हें वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया गया था और वह 27 महीने तक जेल में रहे थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT