Mafia Atiq Dog Death: बाहुबली अतीक अहमद के दो विदेशी नस्ल के कुत्तों की मौत, बाकी कुत्तों की देखरेख करेगी निगम की टीम
UP News: गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रूनो और शनिवार को टाइगर नाम के कुते की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT

UP Atiq Dog News: बाहुबली अतीक अहमद के पाले गए विदेशी नस्ल के कुत्तों की मौत का सिलसिला जारी है। हाल ही में अतीक के दो विदेशी नस्ल के कुत्तों की एक के बाद एक मौत हो गई। गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रूनो और शनिवार को टाइगर नाम के कुते की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इन कुत्तों को ठीक से खाने की व्यवस्था नहीं हो पाई जिस वजह से उनकी मौत हो गई। अतीक अहमद के पांच कुत्ते ग्रेट डेन ब्रीड के थे।
खबर मिलने के बाद प्रयागराज नगर निगम प्रशासन जागी और आज नगर निगम की कांजी हाउस की टीम एवं पशुधन अधिकारी अतीक अहमद के आवास पहुंची, जहां उन्होंने कुत्तों की कस्टडी लेने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा। इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से कुत्तों को खाने के लिए दूध एवं ब्रेड तथा पानी की व्यवस्था की।
ADVERTISEMENT

नगर निगम के पशुधन अधिकारी का कहना है चाहे कोई भी जानवर हो और किसी का भी क्यों ना हो अगर उन्हें भरने पोषण की जरूरत है तो पशुधन विभाग की टीम सदैव तत्पर है एवं वह उन जानवरों को कांजी हाउस ले जाकर देखभाल करेगी। गौरतलब हो कि सांसद अतीक अहमद के ऊपर हुई कार्रवाई के बाद से स्थानीय लोग इन कुत्तों से दूर हो गए थे तथा इनकी खाने पीने की व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
