UP News : भाभी की फोटो लगा इस देवर ने लिखा I miss You Jaan, जान तो मिली नहीं, जाना पड़ा जेल

ADVERTISEMENT

UP News : भाभी की फोटो लगा इस देवर ने लिखा I miss You Jaan, जान तो मिली नहीं, जाना पड़ा जेल
social share
google news

UP Ajab Gajab News : भाभी से एकतरफा प्यार में दीवानगी का इजहार एक शख्स ने अजीब अंदाज में दिया. उस देवर ने सोशल मीडिया पर बकायदा भाभी (Devar Bhabhi) की फोटो लगाई. फिर उस फोटो के साथ अपनी फोटो भी लगाई. फिर लिख दिया.. I Miss You Jaan. अब इस फोटो के बारे में उसकी भाभी को जानकारी हुई तो तुरंत अपने पति से शिकायत की. पति-पत्नी उस देवर की ऐसी अजीब हरकत की शिकायत पुलिस थाने में कर दी. पुलिस ने भी इस दिलचस्प मामले को बड़ी गंभीरता से लिया. फिर उस बिगड़ैल प्रेमी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

अजब-गजब : खाने में बहू ज्यादा डालती थी लहसुन और प्याज, नाराज सास ने करा दी थाने में FIR

Devar Bhabhi Love Story : ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है. इस केस के सामने आने पर लोग कह रहे हैं कि.. I Miss U Jaan के चक्कर में चला गया जेल. आरोपी युवक दूर के रिश्ते में देवर लगता है. इस घटना की शिकायत बिलसंडा थाने में हुई है. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला के पति ने आरोप लगाया है कि वो लड़का उनके रिश्ते में भाई लगता है. उसने मेरी पत्नी की फोटो फेसबुक से कॉपी कर ली. इसके बाद उसी फोटो के साथ अपनी फोटो लगाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. उस फोटो के साथ लिख दिया था I miss You Jaan.

MP Ajab Gajab : जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को मिला 4.39 कैरेट का हीरा, कीमत 20 लाख, किस्मत चमकी

इसके साथ ही उसने कुछ गंदे शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. इस बारे में रिश्तेदारों से जानकारी मिली. जिसके बाद से काफी मानसिक परेशानी हुई. इसलिए थाने में आकर शिकायत दी. पुलिस ने इस केस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भी भेज दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜