पिता ने बिजली चोरी करने से रोका तो बेटे ने डीजल डालकर बाप को जला दिया, हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

पिता ने बिजली चोरी करने से रोका तो बेटे ने डीजल डालकर बाप को जला दिया, हालत गंभीर
crime news
social share
google news

UP Crime News : बेटे को बिजली चोरी नहीं करने की नसीहत देना पिता को भारी पड़ गया. नाराज बेटे ने अपने पिता पर डीजल तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. अब पिता बुरी तरह से झुलस चुके हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. ये पूरा मामला यूपी के पीलीभीत का है. आरोपी बेटे का नाम आजाद नबी है. उसकी उम्र करीब 27 साल है. आग से झुलसे पिता का नाम एजाज नबी (55 साल) है.

एक दिन पहले ही बिजली विभाग ने काटा था कनेक्शन

बताया जा रहा है कि बिल का भुगतान ना होने के कारण बिजली विभाग ने एक दिन पहले घर की लाइन काट दी थी. जिसके बाद बेटे ने अवैध रूप से बिजली की लाइन जोड़नी चाही. एजाज ने उसे रोकने की कोशिश की. इसका नतीजा यह हुआ की आजाद ने उसपर डीजल डालकर आग लगा दी. पीड़ित को राहगीरों ने छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी.

30 प्रतिशत झुलस चुके हैं आरोपी के पिता

पुलिस ने एजाज को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि, उसका शरीर 30 प्रतिशत जल चुका है. एजाज कबाड़ का काम करता है. उसने आरोप लगाया कि उसकी बीवी और बहू ने मिलकर उसके बेटे का सर्मथन किया. उसके मुताबिक, केवल 25 वर्षीय फरियाद जो कि उसका छोटा बेटा है, उसे छोड़ परिवार के बाकी सभी सदस्य उसे मरा हुआ देखना चाहते है. 

ADVERTISEMENT

उसने बताया कि आजाद ने गुस्से में आकर घर पर तोड़फोड़ की और उसे खूब पीटा. जब उसने मदद के लिए छोटे बेटे को बुलाया तो उसपर डीजल डालकर आग लगा दी. पीलीभीत के थानाध्यक्ष नरेश त्यागी ने कहा पुलिस लिखित शिकायत के इंतजार में है ताकि एफआईआर दर्ज की जा सके. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित के शरीर का बायां हिस्सा गंभीर तरह से जल चुका है. बाकी वह खतरे से बाहर है.

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं आरजू शर्मा ने लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜