UP Crime News: चरित्र पर शक के चलते दो भाइयों ने की बहन की गला दबाकर हत्या, शव को हिंडन नदी में फेंका

ADVERTISEMENT

UP Crime News: चरित्र पर शक के चलते दो भाइयों ने की बहन की गला दबाकर हत्या, शव को हिंडन नदी में फें...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Noida Sister Murder: ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने हिंडन नदी में मिले एक अज्ञात युवती के शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने युवती की हत्या के मामले में उसके ही दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाईयों ने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी थी और शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था। हैरानी की बात ये है कि हत्या के बाद खुद ही इन दोनों ने थाने पर अपनी बहन की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

बीती 13 मार्च को थाना इकोटेक -3 क्षेत्र में हिंडन नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने महिला का शव हिंडन नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस महिला कि शिनाख्त में जुट गई। साथ ही पुलिस महिला के हत्यारो की भी तलाश करने लगी। 

जांच जारी था कि इसी दौरान 14 मार्च को सूरजपुर थाने पर सरताज नाम के युवक के द्वारा अपनी बहन के गुमशुदा का होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई और उसने शक भी जताया कि जो शव हिंडन नदी में मिला है वह उसकी बहन का हो सकता है। लाश और गुमसुदगी के बीच की कहानी पुलिस को हजम नहीं हो रही थी लिहाजा पुलिस ने सरताज नाम के युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खौफनाक कहानी बयान कर दी। इस दौरान उससे पूछताछ में पता चला कि हिंडन नदी में जिस महिला का शव मिला था, वह उसकी बहन नजमा थी।

ADVERTISEMENT

हत्या का खुलासा करते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि शाहरुख और सरताज जो कि नजमा के भाई हैं उन्होंने अपनी बहन की 8 मार्च को गले में दुपट्टा डाल गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसके शव को अपनी गाड़ी से ले जाकर  हिंडन नदी में फेंक दिया था।मृतक नजमा की शादी 2012 में हुई थी लेकिन उसका अपने पति से विवाद चल रहा था। वह अपने पति से अलग रह रही थी। गलत संगत में पडने के कारण परिवार वाले उसके उपर शक करने लगे तथा समाज में अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे थे जिस कारण दोनों भाईयों ने अपनी बहन की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मृतका के दो भाई सरताज और शाहरुख  को जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है बाकी परिजनों की भूमिका की जांच की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜