Noida Crime : कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या

ADVERTISEMENT

Noida Crime : कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या
social share
google news

Noida Crime News : गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने मानसिक तनाव के चलते सोमवार सुबह अपने घर पर लाइसेंसी रिवाल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बताया कि थाना सेक्टर 24 अंतर्गत सेक्टर 12 निवासी सर्वेश तिवारी का खोड़ा कॉलोनी में कपड़े का शोरूम है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तिवारी ने अपने घर पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार वह मधुमेह और रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित थे, जिसकी वजह से वह अवसाद में चल रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜