वाराणसी में You Tuber अमित मौर्य ने मां दुर्गा पर की अशोभनीय टिप्पणी, लोगों ने खूब पीटा, पुलिस का बड़ा एक्शन
YouTuber Amit Maurya : वाराणसी में मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी मामले में यूट्यूबर अमित मौर्य पर एक्शन. पुलिस ने भेजा जेल.
ADVERTISEMENT
वाराणसी से बृजेश कुमार की रिपोर्ट
Varanasi YouTuber Amit Maurya : नवरात्र में मां दुर्गा के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना एक यूटुबर (You Tuber) को महंगा पड़ गया। टीआरपी (TRP) के चक्कर मे वाराणसी के यूट्यूबर अमित मौर्य (Amit Maurya) ने मां दुर्गा के खिलाफ़ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद जब इस वीडीयो को स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन के लोगों ने देखा तो वो भड़क गए और यूटुबर को घर से बाहर निकाल कर पिटाई करते हुवे उसे नजदीकी गिलट बाजार पुलिस चौकी ले गए. हिंदू संगठनों ने यूट्यूबर अमित मौर्य के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी गई. यूट्यूबर अमित मौर्या को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले कर कोर्ट गई जहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
you Tuber अमित मौर्य पर पहले से कई केस दर्ज
Viral News : आपको बता दें यूटुबर अमित मौर्या के खिलाफ़ वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में रंगदारी जबरन वसूली का पहले से केस दर्ज हैं. यूट्यूबर अमित मौर्य का विवादों से पुराना नाता रह चुका है. इस बारे में शिवसेना मंडल अध्यक्ष अजय चौबे ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश और बनारस में तनावपूर्ण माहौल बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा था. अमित मौर्य नाम का यह व्यक्ति अपना नाम बढ़ाने के लिए मां दुर्गा के प्रति इतना गलत शब्द का प्रयोग किया जो हम कभी सोच नहीं सकते. यूट्यूबर पर अमित मौर्य के खिलाफ हमलोगों ने शिकायत दी और उसकी इस हरकत के लिए उसके मुंह पर कालिख पोती.
ADVERTISEMENT