मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर में दो की मौत, चार घायल
UP Crime News: कार ने रास्ते में पंक्चर होने के बाद खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी जिससे एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: जिले में बुधवार को सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जा रही एक कार ने रास्ते में पंक्चर होने के बाद खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी जिससे एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार
पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर खेड़िया गांव के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे आगरा से नोएडा जा रही कार पंक्चर हो गई। कार सवार लोग उतरकर बाहर खड़े हो गए और चालक टायर बदलने लगा। इसी समय आगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य कार ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचलते हुए पंक्चर खड़ी कार को टक्कर मार दी।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
उन्होंने बताया कि हादसे में योगेंद्र (70) निवासी कालका, दिल्ली और पूजा (32) निवासी श्रीनिवासपुरी, दिल्ली की मौत हो गई। इसके इलावा चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा उनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT