पुलिस ने दी जेल भेजने की धमकी तो डरे हुए बच्चे ने घर में लगा ली फांसी

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी जेल भेजने की धमकी तो डरे हुए बच्चे ने घर में लगा ली फांसी
Social Media
social share
google news

UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस पर लगा है छात्र को घमकाने का आरोप और डरे छात्र ने लगा ली फांसी (Suicide)। पूर्व सैनिक के नाबालिग बेटे ने पुलिस के डर से खौफनाक कदम उठा लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घर मे मातम का माहौल है. ये मामला धूमनगंज के साकेत नगर मुहल्ले का है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जेल के डर से बच्चे ने लगा ली फांसी
दरअसल पूर्व सैनिक संतोष कुमार सेना से पूर्व रिटायर्ड है और फिलहाल वो बाँदा जिले के अतर्रा में प्राइवेट जॉब करते है, जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार का 17 साल का छोटा बेटा सनी साकेत नगर के अपने घर पर स्कार्पियो स्टार्ट कर रहा था इसी दौरान गाड़ी आगे बढ़ गई और पड़ोसी के गेट से टकरा गई जिससे उनके मकान का कुछ हिस्सा टूट गया, आरोप है कि पड़ोसी ने सनी सिंह की जमकर पिटाई की और फोन कर पुलिस को बुला लिया, आरोप है कि पुलिस आई और उसने बच्चे को धमकाया और उसे जेल भेजने की धमकी दी ,पुलिस महिला और उसके बड़े बेटे को थाने ले आई लेकिन महिला पड़ोसी के हुए नुकसान की भरपाई की बात करती रही ,इसके बाद पुलिस की धमकी से डरे उसके छोटे बेटे शनि सिंह ने अपने घर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी सूचना घर वालों को पड़ोसी ने दी तो मातम छा गया ,इसके बाद पुलिस ने दोनों को घर जाने दिया।

पुलिस पर लगाए गए आरोप
वही धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या के मुताबिक छात्र ने फांसी लगाई है लेकिन लगाए गए आरोपों की जानकारी उनको नहीं है। देर रात संतोष कुमार घर पहुंचे और बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार का आरोप है कि इस कारण उसके बड़े भाई की बीकॉम की परीक्षा छूट गई अगर पुलिस उसे और उसकी मां को छोड़ देती तो शायद उसका भाई आज जिंदा होता।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜