मनचलों ने जीते जी मार डाला, मेरी मौत से दूसरी लड़कियों को बचा लेना! छेड़छाड़ पीड़िता के इस सुसाइड नोट में जो दर्द है उसने पूरा पुलिस सिस्टम हिला दिया

ADVERTISEMENT

मनचलों ने जीते जी मार डाला, मेरी मौत से दूसरी लड़कियों को बचा लेना! छेड़छाड़ पीड़िता के इस सुसाइड न...
up moradabad news
social share
google news

मुरादाबाद से जगत गौतम की रिपोर्ट

UP News : इस पूरी खबर को पढ़ने से पहले सुसाइड करने वाली लड़की के सुसाइड नोट का मजमून पढ़ लीजिए. 2 पन्नों के सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि..

''सर मैंने और मेरे माता पिताने  हर जगह फरियाद की. मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ रहा है. मेरे जीते जी सजा नहीं मिली. पर मेरे मरने के बाद उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मेरे माता पिताने कैसी मुसीबतों से पढ़ाया है. लेकिन छेड़छाड़ करने वाले इन मनचलों ने मेरा सपना भी पूरा नहीं होने दिया. इन लोगों ने जीते जी मार दिया. वे अमीर हैं. हम गरीब. इनका सामना करने की हिम्मत अब और नहीं रही मेरे अंदर. इसलिए सर अब तो सुनोगे कोई मेरी बात. मेरे मरने के बाद. इन्हें ऐसी सजा देना की गरीब घर की लड़कियां जी सकें और अपना सपना पूरा कर सकें.

देखिए दोनों सुसाइड नोट

ADVERTISEMENT

 

अब दोनों सुसाइड नोट को पढ़िए. खुद ही सोचिए कि एक लड़की कैसे इन मनचलों क बर्दाश्त करती है. कैसे एक लड़की छेड़छाड़ की शिकार होती है. कैसे जब वो पुलिस से मदद मांगने जाती है और फिर भी कोई एक्शन नहीं होता है. ऐसी तमाम लड़कियों का ये दर्द है. इस 17 साल की लड़की ने मौत से पहले दर्द को मौत के पन्नों में उकेर दिया. पर कई लड़कियां सिर्फ झेलती रह जाती हैं. वो लड़कियां आवाज भी उठाती हैं तो ऐसे खाकी वर्दी वाले उनकी सिसकियों में छुपे दर्द को महसूस नहीं कर पाते हैं. ऐसा नहीं की सभी पुलिसवाले सुनवाई नहीं करते. लेकिन कुछ ऐसे खाकी वाले होते हैं जो ऐसे मामलों को भी मामूली समझते हैं. यूपी की सरकार ऐसे पुलिसवालों को क्या सबक देगी. ये तो बाद में पता चलेगा. लेकिन ये लड़की अब कुछ भी सवाल करने के लिए बची नहीं है.

ADVERTISEMENT

क्या है छेड़छाड़ पीड़िता लड़की की मौत का मामला

ADVERTISEMENT

UP Moradabad Suicide Student News : ये घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबादके कुंदरकी थानाक्षेत्र की है. छेड़छाड़से परेशान 12वींकी छात्र ने जहर खा लिया था. इस लड़की से होली पर भी छेड़छाड़ हुई थी. लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती करायागया है. जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. छेड़छाड़ पीड़िता ने आत्महत्या करने से पहले 2 पेजका सुसाइड नोट भी लिखा. इस सुसाइड नोट में उसने छेड़छाड़ करने की जानकारी देने के साथ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए.

अस्पताल में इलाज के दौरान छेड़छाड़ पीड़िता की हुई मौत

कुंदरकी थाना में लड़की ने छेड़छाड़ के बारे में शिकायत भी की थी. इस मामले में पुलिस ने 3 मेंसे एक आरोपीको गिरफ्तार करलिया है. लेकिन इसके बाद भी लड़की से छेड़छाड़ नहीं रुका और आरोपी पहले से ज्यादा परेशान करने लगे थे. जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. अब इस मामले में जांच करने वाले सबइंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Crime Against Women

पीड़िता ने जहर खाने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ का जिक्र किया था. इसके साथ ही प्रार्थना पत्र देने पर भी पुलिस की तरफ से कोई कड़ा एक्शन नहीं होने का जिक्र किया गया था. वहीं, इस पूरे मामले पर एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा का कहना है कि थाना कुंदरकी में प्रकरण संज्ञान में आया है. इसमें दो आरोपी व्यक्ति हैं. इनकी गिरफ्तारी भी की गई थी. इस मामले में जमीन का भी विवाद है. उसकी भी जांच की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜