UP News : महाराजगंज में 9 साल के बच्चे को कुत्तों की भीड़ ने नोच-नोचकर मार डाला

ADVERTISEMENT

UP News : महाराजगंज में 9 साल के बच्चे को कुत्तों की भीड़ ने नोच-नोचकर मार डाला
up maharajganj news
social share
google news

महाराजगंज से अमितेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

UP News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आवारा कुत्तों ने 9 साल के बच्चे को नोच नोचकर मार डाला. बताया जा रहा है कि बच्चे को काफी देर तक कुत्ते नोचते रहे. उसे काफी दूर तक घसीटते भी रहे. ये मासूम बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बताया जा रहा है कि बच्चा अक्सर घर से बाहर चला जाता था और इधर उधर घूमने लगता था. 

10 अप्रैल को भी बच्चा पास के खाली प्लॉट में घूमने चला गया था. काफी देर बाद पता चला कि उसे आवारा कुत्तों ने करीब 200 मीटर की परिधि में बच्चे को घसीटा गया था. बच्चे का खून से लथपथ लाश मिली थी.  डीएसपी अनुज सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन पर एक बच्चे का शव मिला था. स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया बच्चे के शरीरपर किसी जानवर के काटने के निशान मिले है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜