लखनऊ में रिटायर्ड IPS के बेटे ने बाथरूम में खुद को गोली से उड़ाया, फ्रांस से लौटकर आया था
up News : लखनऊ में रिटायर्ड IPS प्रेम नारायण द्विवेदी के बेटे पीयूष ने की आत्महत्याा. बाथरूम में खुद को गोली मारी. जानें क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
UP Lucknow News : यूपी के लखनऊ में रिटायर्ड IPS अफसर प्रेम नारायण द्विवेदी के बेटे ने खुद को गोली मार ली. कहा जा रहा है कि बाथरूम में आईपीएस (IPS Son Suicide) के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली मारी थी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मरने वाला लड़का पीयूष (Piyush Death Lucknow) विदेश में नौकरी करता था. कोरोना टाइम (Corona) में वो अपने घर आया था. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से वो परेशान था. इसलिए खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है.
लखनऊ के विकास नगर की घटना
रिटायर्ड IPS अफसर प्रेम नारायण द्विवेदी का परिवार लखनऊ के सेक्टर-3 विकासनगर में रहता है. इनका बेटा पीयूष 40 साल का था. वो पहले फ्रांस में रहते थे. वहीं पर उनकी पत्नी अभी भी हैं. दोनों साथ में नौकरी करते थे. लेकिन कोरोना काल में पीयूष लखनऊ लौट आए थे. जबकि उनकी पत्नी फ्रांस में अभी भी नौकरी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि पीयूष को यहां पर कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी. जिस वजह से मानसिक रूप से वो काफी परेशान थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से पीयूष ने 10 मई को बाथरूम में जाकर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. इस आत्महत्या को लेकर पीयूष के परिवार ने कुछ भी अभी तक जानकारी नहीं दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT