'मेहनत की कमाई से खरीदी थीं', मंदिर के बाहर से चोरी हुईं चप्पलें तो पीड़ित ने दर्ज कराई FIR
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने अपनी चप्पल चोरी होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराई. थाने में दर्ज यह अनोखा मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने अपनी चप्पल चोरी होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराई. थाने में दर्ज यह अनोखा मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, कानपुर के दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल निगम एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करते हैं. वह रविवार को शहर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे. दर्शन करने से पहले उन्होंने पूजा सामग्री बेचने वाली दुकान के बाहर अपनी चप्पलें उतारीं. जब वह वापस लौटा तो दुकान के बाहर से उसकी चप्पलें चोरी हो चुकी थीं. श्रद्धालु कांतिलाल ने पहले तो आसपास अपनी चप्पलें ढूंढीं, जब कहीं नहीं मिलीं तो उन्होंने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई.
'किसी की नई चप्पलों पर नजर'
ADVERTISEMENT
शिकायतकर्ता कांतिलाल ने कहा, "मैंने दो दिन पहले ही नई चप्पलें खरीदी थीं. नीले रंग की दानेदार चप्पलें थीं. मैं हर रविवार को भैरव बाबा के दर्शन करने आता हूं, क्योंकि रविवार को भैरव बाबा के दर्शन का दिन माना जाता है. मेरी चप्पल पहले कभी गायब नहीं हुई. लेकिन आज दुकान में कई पुरानी चप्पलें पड़ी थीं. लेकिन नई गायब हो गई. ऐसा लगता है कि नई चप्पलों पर किसी की नजर है, इसलिए मैंने एफआईआर दर्ज कराई है.
'मुझे नंगे पैर घर जाना पड़ा'
ADVERTISEMENT
उन्होंने एफआईआर में लिखवाया, "मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के पैसे से चप्पल खरीदी थी. चोरी हो जाने के बाद मुझे नंगे पैर घर जाना पड़ा. इससे मैं बहुत परेशान था. इसलिए कृपया मेरी चप्पल चुराने वाले को पकड़ें और कानूनी कार्रवाई करें." .
ADVERTISEMENT
इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी किसी भी चीज की हो, छोटी चीज हो या बड़ी, केस दर्ज कराना हर किसी का अधिकार है. एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति से चप्पल खरीद का बिल मांगा गया है. उसके बाद चोर का पता लगाने का प्रयास करेंगे.
ADVERTISEMENT