UP News : देश की रक्षा करने वाले 3 फौजियों ने ट्रेन में ही दो महिलाओं से किया रेप, पूरी खबर चौंका देगी
Up news Jhansi : झांसी में ट्रेन में 2 महिलाओं से रेप (Rape). रेप का आरोप 3 फौजियों पर. 2 फौजी गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT
झांसी से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
UP News : यूपी के झांसी में दो महिलाओं से रेप का आरोप 3 फौजियों पर है. जिन फौजियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है उनपर ही दो महिलाओं की आबरू लूटने का आरोप है. असल में आर्मी कोच से आकर तीन फौजियों ने महिलाओं से फोन करने के बहाना बनाया. फौजी समझकर महिला ने फोन दे दिया. उसके बाद आरोप है कि तीनों फौजियों ने 2 महिलओं से रेप किया. इसकी शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी ने पहले एफआईआर दर्ज की और फिर दो आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जांच में रेप की पुष्टि
ADVERTISEMENT
Rape News : एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि महिलाओं ने रेप की शिकायत की थी. इनकी शिकायत पर संदीप, सुरेश व रविंद्रनाम के तीन फौजियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इनमें से संदीप तिवारी बिहार के सिवान क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग सिकंदराबाद बताई जा रही है. जबकि सुरेश लेह में हवलदार के पद पर तैनात है.
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे. उसी के आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गयाहै. उन्होंने बताया कि रविंद्र फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. एसपी ने बताया कि महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए थे उसके बाद ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथी रविंद्र जो कि अब फरार है. दोनों महिलाओं को मोबाइल से फोन करने के बहाने कोच तक ले गया था और वहां तीनों साथियों ने मिलकर दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया था. ये घटना उस समय हुई थी जब ट्रेन मुख्य प्लेटफार्म से थोड़ा दूर हटकर यार्ड में थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT