यूपी के हरदोई में 8वीं की छात्रा का गला काट डाला, हत्या कर लाश खेत में फेंकी
UP Girl Murder: लखनऊ से सटे जिले हरदोई में कक्षा 8 की छात्रा की गला काटकर हत्या करने के बाद खेत मे फेंका शव, पुलिस तहकीकात में जुटी।
ADVERTISEMENT
UP Girl Murder: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकार की सख्ती के बाद भी बालिकाओं और महिलाओं के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है जहा कक्षा आठ की छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी गई। लड़की का शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। किशोरी के शव में कई चोट के निशान के अलावा मुँह में कपड़ा भी ठूसा गया था।
किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे
हत्या करने के बाद किशोरी के खेत में फेके गए शव की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी पुलिस बल और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य एकत्र किये हैं। किशोरी के संग दुष्कर्म की भी आशंका जताई गयी हैं। वही पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग से से जोड़कर हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका से जांच कर रही है।
मुँह में कपड़ा ठूसने के साथ ही गला काटा
बिसौली गांव के खेत में एक किशोरी का खून से सना हुआ शव आज सुबह जब ग्रामीणों को नजर आया उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी की शिनाख्त का प्रयास किया काफी देर बाद उसकी शिनाख्त बगल के गांव के रहने वाले अनगपाल की बेटी मोहनी के रूप में हुई जो कक्षा 8 में पढ़ती थी। मौके पर किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और मुँह में कपड़ा ठूसने के साथ ही गला काटकर हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंका गया था।
ADVERTISEMENT
गला काटकर हत्या करने के बाद शव को खेत में फेका
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल और किशोरी के घर के निरीक्षण के बात पुलिस इस मामले में मृतका के किसी करीबी द्वारा हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस के मुताबिक शव के पोस्टमार्टम और परिवार वालो की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में जांच करके घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
ADVERTISEMENT