बारात लेकर आया तो जान से मार दूंगा, दूल्हे को मिली होने वाली पत्नी के आशिक की धमकी
UP News: यूपी के हापुड़ में आशिक ने दी अपनी गर्लफ्रेंड के होने वाले पति को जान से मरने की धमकी.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले में एक मजनू ने दूल्हे के घर जाकर ऐसी धमकी दी कि दूल्हा अब शादी करने से ही डर रहा है। धमकी मिलने के बाद दूल्हे ने लड़की के पिता से बारात नहीं लेकर आने की बात कही है। दूल्हे ने कहा है कि उसे धमकी मिली है कि अगर वो बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा, तो वहां से उसकी अर्थी उठेगी। फिलहाल, इस मामले में दुल्हन के पिता की ओर से धमकीबाज मजनू सहित तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी धमकीबाज मजनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। दुल्हन के होने वाले पति को 3 लोगों ने बारात ना ले जाने की धमकी दी, मारने की धमकी दे डाली. दुल्हन के पिता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस दूल्हा और दुल्हन के परिवार को सुरक्षा देगी.
ADVERTISEMENT