पीलीभीत मे शादी का झांसा देकर रेप, गर्भवती होने पर गर्भपात कराया
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया।
जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मृदुल शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को आरोपी अफ़रोज़, शाहीन, इंतज़ार, मुन्ने व फहीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (बिना अनुमति घर में घुसकर दबाव बनाना), 420 (धोखाधड़ी), 376 (दुष्कर्म), 313 (स्त्री की सहमति के बिना गर्भपात कराना), 504 (शांति भंग के इरादे से जानबूझ कर अपमान) व 506 (आपराधिक धमकी) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार कस्बे की निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अफरोज का उसके घर आना जाना था और उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फोन पर बातचीत करने लगा।
पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि 30 सितंबर को रात 11 बजे अफरोज उसके घर आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। घटना के कुछ समय बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, तब उसने अफरोज से शादी करने को कहा, जिस पर अफरोज पीड़िता के घर आया और निकाह करने की बात कह कर उसको साथ ले गया और पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि इसके बाद पीड़िता ने घर आकर अपने परिजनों को सारी बताई जिस पर पीड़िता के भाई ने गत एक दिसंबर को अफरोज के घर जाकर इसकी की शिकायत की।
ADVERTISEMENT
एसएचओ ने तहरीर के हवाले से बताया कि आरोपी अफरोज का भाई इंतजार, मुन्ने तथा उसके चचेरे भाई फहीम ने पीड़िता के भाई को मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। थाना जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT