Ameesha Patel : फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ इस कोर्ट ने जारी किया वॉरंट, 11 लाख रुपये का केस
Film Actress Ameesha Patel : हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ यूपी की मुरादाबाद (UP Muradabad Court) कोर्ट ने वारंट (Warrant) जारी किया है. 11 लाख रुपये से जुड़ा है विवाद.
ADVERTISEMENT
Ameesha Patel News: फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने वारंट (Court Warrant) जारी किया है. ये वारंट यूपी की मुरादाबाद अदालत (Muradabad) की तरफ से आया है. कहा जा रहा है कि फिल्म एक्ट्रेस कोर्ट में तय तारीख पर नहीं आईं थीं. इस वजह से वॉरंट जारी कर अब 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. असल में मामला एक इवेंट के लिए 11 लाख रुपये लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आने का आरोप है.
पूरा मामला साल 2017 का है. यूपी के मुरादाबाद में एक शादी समारोह में अमीषा पटेल को आने के लिए बुक किया गया था. इस इवेंट के दौरान अमीषा पटेल को डांस करना था. इसके लिए तय तारीख थी 16 नवंबर 2017. ड्रीम विजन से इवेंट कराने वाले शख्स पवन वर्मा ने ये बुकिंग कराई थी.
इनका दावा है कि शादी समारोह में आने के लिए अमीषा पटेल की टीम को 11 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे. आरोप है कि अमीषा पटेल दिल्ली तक आईं भी. फिर दिल्ली से मुरादाबाद की दूरी ज्यादा बताकर उन्होंने 2 लाख रुपये और ज्यादा देने की डिमांड की. इस पर इवेंट कराने वाली कंपनी ने पैसे नहीं दिए तो अमीषा पटेल बिना बताए वापस चलीं गईं.
ADVERTISEMENT
इसके बाद एडवांस लिए हुए 11 लाख रुपये भी वापस नहीं किए. इसी बात को लेकर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था. इस मामले में अमीषा पटेल समेत 3 लोगों के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT