सुहागरात पर बीवी ट्रांसजेंडर निकली तो डॉक्टर पति के उड़े होश, 20 साल छोटी उम्र की लड़की समझ की थी शादी, 4 साल बाद खुला राज
Moradabad Suhagraat Viral News : 2019 में मुरादाबाद के डॉक्टर की बिजनौर में शादी हुई थी. लड़की उम्र में 20 साल छोटी थी. सुहागरात पर पता चला वो ट्रांसजेंडर है. अब हुई FIR.
ADVERTISEMENT
UP Viral News : शादी के बाद सुहागरात (Suhagraat) पर बीवी कोई लड़की नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर (Transgender) निकल गई. इसे देख पति के होश उड़ गए. पीड़ित पति पेशे से डॉक्टर हैं. वहीं, ट्रांसजेंडर यानी किन्नर बेहद ही शातिर निकली. उसने ऐसी साजिश रची की पति एक या दो नहीं बल्कि 4 साल तक खामोश रहा. शादी के 4 साल तक एक बार भी सुहागरात नहीं मना सका और अब जाकर पूरे मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ये मामला यूपी के मुरादाबाद जिले का है. मुरादाबाद पुलिस अब उसकी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ झूठी जानकारी देने, ब्लैकमेल करने और रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
सुहागरात पर बीवी बोली, उसके जननांगों का इलाज चल रहा
Moradabad Wife Transgender News : पीड़ित पति मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा पुलिस थाना एरिया में रहता है. पीड़ित युवक पेशे से डॉक्टर (Doctor Husband) और अब उनकी उम्र करीब 44 साल है. इनकी शादी अब से 4 साल पहले 25 मई 2019 को हुई थी. लड़की उम्र में करीब 20 साल छोटी थी. ये शादी बिजनौर में हुई थी. शादी से पहले लड़की की खूबसूरत फोटो दिखाई गई. घरवालों ने लड़की भी देखी. लेकिन कोई शक नहीं हुआ. शादी के बाद दुल्हन ससुराल आ गई. सुहागरात पर पति दुल्हन के कमरे में आया. उसके कुछ देर बाद ही अचानक पति को सदमा लगा जब पता चला कि उसकी बीवी तो लड़की ही नहीं है. उसके प्राइवेट पार्ट किसी लड़की के जैसे विकसीत नहीं थे. इस पर उसने सवाल किए तो दुल्हन ने बताया कि उसे कुछ मेडिकली प्रॉब्लम है. जिसका अभी इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उसके महिला जननांग पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. इस बारे में उसने पति से कहा कि अभी घरवालों को बताएंगे तो काफी हंगामा होगा. इसलिए अभी कुछ समय तक वो शांत रहें. पति पत्नी के बीच का मामला सोचकर पति चुप ही रहा. लेकिन उसे पता नहीं था कि ये उसकी बीवी की गहरी साजिश है.
ट्रांसजेंडर बीवी ने दी धमकी, न्यूड फोटो से ब्लैकमेलिंग
Moradabad Crime News : डॉक्टर पति का आरोप है कि उसकी बीवी लगातार उसे परेशान करती थी. ये धमकी देती थ कि तुम्हारे पूरे परिवार को फर्जी दहेज उत्पीड़न केस में जेल भिजवा दूंगी. इसके साथ ही बीवी ने अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर पति की न्यूड फोटो ले ली थी. और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देती थी. इसके एवज में कई लाख रुपये भी ब्लैकमेल करके ले लिए गए. 20 लाख रुपये की भी डिमांड की गई. जिसके बाद से मानसिक रूप से उसे परेशान किया जाने लगा.
ADVERTISEMENT
आरोपी की पत्नी की मेडिकल जांच कराकर होगी कानूनी कार्रवाई
Moradabad transgender Wife News : मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर ठाकुर द्वारा थाने में आरोपी की पत्नी, उसके भाई समेत परिवार के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. आरोपी की पत्नी की मेडिकल जांच कराई जाएगी. ब्लैकमेलिंग से लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT