नई नवेली बीवी इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड से कर रही थी गंदी चैट, पति ने टोका तो मायकेवालों से कुटवा दिया

ADVERTISEMENT

नई नवेली बीवी इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड से कर रही थी गंदी चैट, पति ने टोका तो मायकेवालों से कुटवा दि...
Instagram Lover chat viral news
social share
google news

मुरादाबाद से जगत गौतम की रिपोर्ट

UP Moradabad Viral News : शादी के कुछ महीने बाद ही नई नवेली बीवी इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने प्रेमी से अश्लील चैट करते हुए पकड़ी गई. निजी पलों की चैट करते हुए खुद महिला के पति ने ही देख लिया. फिर पति ने कई सवाल पूछे. तो बीवी ने उसे दोस्त बताकर मामले को टाल दिया और ये कहकर पति को चुप करा दिया कि वो तो चैट करेगी. अब पति के अलावा दूसरे घरवाले भी काफी समझाने में लगे रहे. तो भी बीवी अपनी जिद पर रही और बोली कि वो तो ऐसी चैट करेगी. मामला तूल पकड़ा तो बीवी ने अपने मायके से कुछ लोगों ने बुलाया और पति समेत कई लोगों की पिटाई करा दी. अब इस मामले में पति और उसके परिवार ने बीवी के मायके वालों पर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई तो बीवी के घरवालों ने पति समेत ससुरालवालों पर दहेत उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया. अब दोनों पक्षों के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है.

मुरादाबाद का है ये अजब-गजब मामला

Wife Chat Lover: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में लड़का पक्ष ने पत्नी सहित पांच लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पति ने बहू को अपने बॉयफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद नाराज होकर पत्नी ने अपने मायकेवालों को बुलाकर अपने सास ससुर की जमकर पिटाई करा दी. साथ ही साथ उन्होंने अमरोहा देहात थाने में दहेज का आरोप लगाते हुए लड़का पक्ष पर FIR भी लिखवा दी थी.  दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है. जहां आवास विकास फेस 2 में रहने वाले एक युवक के पिता ने पुलिस को अपनी बहू सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. 

ADVERTISEMENT

 

10 फरवरी को हुई थी शादी, सितंबर में बॉयफ्रेंड चैट की खुली पोल

Moradabad Wife Boyfriend : पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2023 को अमरोहा के गांव में रहने वाली एक लड़की से उनके बेटे की शादी हुई थी. जिसके बाद शादी के कुछ दिन बाद ही उनके बेटे ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए किसी अन्य लड़के के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया. जिसमें दोनों के बीच आपत्तिजनक चैट हुई थी. लेकिन उन्होंने अपनी बहू को बहुत समझाया. लेकिन वह नहीं मानी और लगातार युवक से बातें करती रही. जिसके बाद मायके वाले लड़की को अपने घर वापस ले गए. बात तब बढ़ी जब 8 सितंबर 2023 को करीब 12 बजे जब ससुरालवालों ने पति उसके माता-पिता को घर में घुसकर मारा और धमकी दी इसके बाद लड़का पक्ष के द्वारा थाना मझोला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने 9 सितंबर को दुल्हन सहित पांच लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने में व जान से मार के धमकी देने के आरोप में धारा 352, 323 ,504, 506,354 में मुकदमा दर्ज कराया है,हालांकि लड़की पक्ष द्वारा भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜