100 से ज्यादा पुलिस वाले खड़े थे और उनके सामने नेताजी के कपड़े फाड़े जा रहे थे और उनकी पिटाई की जा रही थी, Video

ADVERTISEMENT

100 से ज्यादा पुलिस वाले खड़े थे और उनके सामने नेताजी के कपड़े फाड़े जा रहे थे और उनकी पिटाई की जा ...
social share
google news

UP MLC Election News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के दौरान गुंडागर्दी का सिलसिला जारी है. एटा में एक बार फिर समादवादी पार्टी (Samjhwadi Party) प्रत्याशी उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) के साथ मारपीट की गई है. दरअसल, उदयवीर सिंह नामांकन फार्म की स्कूटनी के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे, इस दौरान उदयवीर सिंह के कपड़े भी फाड़ दिए गए.

एटा के कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल पर पहुंचे सपा प्रत्याशी और निर्वतमान एमएलसी उदयवीर सिंह को कुछ लोगों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. उनके कपड़े फाड़ दिए गए. इस दौरान उदयवीर सिंह दौड़त-भागते नजर आए. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के दर्जनों सिपाही तमाशबीन बने रहे.

इससे पहले सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह की गाड़ी पर पथराव भी किया गया था. सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहनी है कि पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है, पुलिस के सामने सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट की जा रही है, लेकिन वह तमाशबीन बने हुए है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ADVERTISEMENT

इस मामले में सपा ने ट्वीट करके कहा, एटा में विधान परिषद चुनाव हेतु दूसरा नामांकन पत्र जमा करने जा रहे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह औ राकेश यादव पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पथराव कर हमला किया गया है. मूक दर्शक बना पुलिस प्रशासन संज्ञान ले, लोकतंत्र बचाए चुनाव आयोग.’

इससे पहले एटा-मैनपुरी-मथुरा स्थानीय निकाय सीट से सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह सोमवार को एटा के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने पहुंचे थे. जैसे ही वह गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके हाथ से नामांकन का पर्चा छीन लिया और फाड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया. नौबत मारपीट तक आ गई थी.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके नामांकन का आखिरी दिन आज यानी 21 मार्च है. आखिरी दिन ही उदयवीर सिंह नामांकन करने पहुंचे थे. एटा-मैनपुरी-मथुरा सीट से उदयवीर सिंह 2016 में सपा के टिकट पर विधान परिषद का चुनाव जीते थे. इस बार फिर सपा ने उन्हें टिकट दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜