पुलिस की वसूली से परेशान इस युवक ने थाने में ही पेट्रोल डाल लगाई आग, कंबल लेकर ऐसे दौड़े पुलिसवाले
लखीमपुर खीरी में पुलिसवालों की वसूली से परेशान ड्राइवर ने इस थाने में आग लगा किया आत्मदाह का प्रयास, 90 प्रतिशत झुलसा UP Lakhimpur Police station driver set fire in thana police extortion case
ADVERTISEMENT
UP Crime News : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. थाना प्रभारी के महीने में वसूली के लिए दबाव बनाने और प्रताड़ित किए जाने की वजह से एक ड्राइवर ने खुद को आग लगा ली.
युवक ने थाने में जाकर खुद पर पेट्रोल डाला और आत्मदाह का प्रयास किया. जैसे ही उसके शरीर से आग की लपटें उठने लगीं तभी पुलिसवाले खुद कंबल लेकर उसे बचाने के लिए दौड़ लगाने लगे.
16 मार्च की रात में हुई इस घटना से काफी हद तक युवक झुलस गया. उसे अब लखनऊ के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इधर, ये मामला तूल पकड़ते ही थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया. एसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
लखीमपुर का है मामला, थाना प्रभारी सस्पेंड
Lakhimpur Kheri Crime News : ये मामला है लखीमपुर खीरी के के पलिया कस्बे के कृष्णानगर मोहल्ले का. आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम शिवम गुप्ता है. इसका आरोप है कि वसूली में एक विधायक के भतीजे और पुलिसवाले दोनों ही शामिल हैं.
इससे वो काफी परेशान हो चुका था. इसलिए ये कदम उठाया. इस मामले में लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने एसएचओ गौरीफंटा अश्विनी कुमार को सस्पेंड कर दिया और एएसी को जांच सौंपी है.
ADVERTISEMENT
किस्त पर गाड़ी खरीदी, कहां से देते 2500 रुपये की वसूली
बताया जाता है कि शिवम गुप्ता ट्रैक्सी ड्राइवर है. वो गौरीफंटा रोड पर ही अपनी गाड़ी चलाता है. आरोप है कि पुलिसवाले उससे टैक्सी चलाने के लिए हर महीने 2500 रुपये की वसूली करते हैं. जिसे वो नहीं दे पा रहा था तो परेशान किया जा रहा था. शिवम का कहना है कि उसने खुद किस्त पर गाड़ी खरीदी हुई है.
ADVERTISEMENT
ऐसे में गाड़ी का खर्च भी नहीं निकाल पा रहा है तो वसूली कहां से देता. इसलिए रोज-रोज की पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो गया. इसलिए पेट्रोल लेकर थाने पहुंचा और खुद को आग लगा ली. डॉक्टरों का कहना है कि उसका सिर सुरक्षित है बाकी 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. इलाज किया जा रहा है.
देखें थाने में आग लगाने का वीडियो :
ADVERTISEMENT