UP kanpur violence : कानपुर हिंसा मामले में बाबा बिरयानी गिरफ्तार, ऐसी फंडिंग का है आरोप

ADVERTISEMENT

UP kanpur violence : कानपुर हिंसा मामले में  बाबा बिरयानी गिरफ्तार, ऐसी फंडिंग का है आरोप
social share
google news

UP Kanpur Violence News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंसा के मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने देशभर में रेस्तरां चेन चलाने वाले मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी (Baba Biryani) को बुधवार को गिरफ्तार किया। UP पुलिस ने इसकी जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मुख्तार घातक हथियारों के साथ दंगा और हिंसा करने के तीन मामलों में बेकनगंज पुलिस थाने में नामजद है।

उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर कानपुर में तीन जून को हिंसा भड़क गई थी। उन्होंने कहा कि एसआईटी के राडार पर कई और संदिग्ध हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा सकती है।

इससे पूर्व, मंगलवार को एसआईटी ने मोहम्मद फैजान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसकी तस्वीर फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड की गई थी, फोटो अपलोड किए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी हो सकी।

ADVERTISEMENT

तिवारी ने कहा कि इन गिरफ्तारियों के साथ अभी तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 59 पर पहुंच गई है। मुख्तार की गिरफ्तारी तीन जून की हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी के बयान के आधार पर की गई। हाशमी ने पूछताछ में कबूला था कि उसके संगठन को मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी, नामी बिल्डर हाजी वासी और अन्य लोगों से धन मिलता है।

उन्होंने कहा कि एसआईटी ने मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैन्स एसोसिएशन के मुखिया हाशमी को कथित फंडिग के संबंध में पूछताछ और बयान लेने के लिए मुख्तार को बुलाया था। एसआईटी ने कर्नलगंज पुलिस थाना में मुख्तार से चार घंटे पूछताछ की और फिर उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ADVERTISEMENT

एसआईटी जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान हाशमी ने उससे सहानुभूति रखने वाले लोगों को बचाने का भरसक प्रयास किया और जांच को भ्रमित करने की कोशिश की। लेकिन बाद में वह टूट गया और फंडिंग में अपनी संलिप्तता कबूल ली।

ADVERTISEMENT

मुख्तार उर्फ बाबा बिरयानी के रेस्तरां चेन कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, मुंबई और गोवा समेत कई शहरों में हैं। सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी अज्जान और बिल्डर हाजी वासी के बेटे समेत कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कुछ कहने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि कई संदिग्ध लोगों से रोजाना पूछताछ की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜