UP Kanpur : कानपुर में अब फिर मिले करोड़ों रुपये, मशीनें मंगा हुई गिनती, वजह चौंकानी वाली
UP : कानपुर में अब वैन में मिले इतने करोड़ रुपये, गिनती के लिए मंगानी पड़ी मशीनें, वजह चौंंकाने वाली है Up kanpur election checking Crores of rupees found in van
ADVERTISEMENT
कानपुर से रंजय सिंह के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट
UP Kanpur Cash Recover in Election checking : यूपी के कानपुर में करोड़ों रुपये कैश मिलने का फिर से सनसनीखेज मामला आया है. इस बार कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक वैन को जब्त किया गया. उस वैन में कैश ही भरे हुए थे. जिसे गिनना मुश्किल था. मौके पर नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई.
मशीन से काउंटिंग हुई तब पता चला कि वैन में पांच करोड़ रुपये कैश थे. इस वैन को उस समय पकड़ा गया जब पुलिस चुनाव के दौरान चेकिंग कर रही थी. वैन में कैश भरा हुआ देख तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा, कानपुर में एक और स्थान से 1 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया. ये पकड़ा गया है. वहीं स्वरूप नगर क्षेत्र से पुलिस ने 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वैन में कैश मिला तो ड्राइवर ने दिया ये जवाब
पुलिस का कहना है कि काकादेव एरिया में चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान सीएमएस कंपनी की एक वैन को रोका गया. वो वैन कैश से भरी हुई थी. पुलिस ने कैश के बारे में पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि ये कैश कानपुर की बिजली कंपनी केस्को से कलेक्ट हुआ है.
ADVERTISEMENT
यानी कलेक्शन करने के बाद उन पैसों को बैंक ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कैश को लेकर कागजात मांगे. जिसके बाद ड्राइवर हक्का बक्का रह गया. मौके से कोई कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने पैसों की गिनती शुरू की. लेकिन पैसे इतने ज्यादा थे कि मशीन मंगानी पड़ी. पुलिस ने मामले की जांच के लिए तुरंत इनकम टैक्स अधिकारियों को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
वहीं, दूसरी बरामदगी स्वरूप नगर थाना इलाके में हुई. यहां कंपनी की गाड़ी से बगैर कागजात के 1 करोड़ 74 हजार की रकम बरामद की गई. इस वाहन में चार कर्मचारी भी थे. इनका कहना था कि ये पैसा बैंकों के एटीएम के लिए जा रहा था पर इनके पास से भी जरूरी कागजात नहीं मिले.
कैश वैन से करोड़ों मिलने का वीडियो देखें
कानपुर कैश मामला : घर का सामान नहीं बल्कि 150 करोड़ कैश ले जाने के लिए मंगाया कंटेनर इत्र कारोबारी याकूब के खजाने पर छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन, मिला इतना करोड़ कैश...ADVERTISEMENT