ग्रेटर नोएडा की रिवॉल्वर चाची अनु क्या बांग्लादेशी है? याकमीन खान से बनी आयुषी फिर बनी अनु
Viral revolver Chachi Anu : रिवॉल्वर चाची अनु के कई फोटो वायरल. पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप. नोएडा पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT
UP Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा से वायरल हुई रिवॉल्वर चाची अनु (Revolver Aunty Anu) के बारे में दावा है कि वो बांग्लादेशी है. रिवॉल्वर चाची का नाम अनु है लेकिन उसकी दोस्तों का दावा है कि उसका असली नाम याकमीन खान है. वो मूलरूप से बांग्लादेशी है. पिता का नाम मोहम्मद कमरूल इस्लाम खान है. इंडिया आने के बाद उसने अपना नाम आयुषी रख लिया. फिर धीरे धीरे अनु कही जाने लगी. वो असल में इस्लाम धर्म से है. अब ये जानकारी ग्रेटर नोएडा की जेवर पुलिस को दे दी गई है.
क्या है रिवॉल्वर चाची का पूरा मामला
Noida Revolver Aunty Anu : जेवर कोतवाली में एक युवती ने अपनी चाची के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा था कि उसकी चाची उसको देह व्यापार की दलदल में धकेलना चाहती है। ऐसा नहीं करने पर उसको और उसके परिवार को धमकी दी जा रही है। पीड़ित युवती ने इस मामले में जेवर कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन कोई अभी तक एक्शन नहीं लिया गया है।
पीड़िता युवती ने बताया कि उसकी दो चाचीयों ने उनके पैतृक मकान पर कब्जा कर लिया है और अब रिवाल्वर चाची उस पर अपनी तरह वेश्यावृत्ति, कॉल गर्ल जैसे गंदे धंधे में शामिल करना चाहती है. पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 21 साल की युवती ने जेवर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता शेखर अपने परिवार के साथ जेवर थाने के जहांगीरपुर कस्बे में रहते हैं. तीन साल पहले काम के सिलसिले में वह परिवार सहित गुजरात में जाकर रहने लगे. तीन साल बाद लौटे तो फर्जीवाड़े का पता चला.
ADVERTISEMENT
क्या है रिवॉल्वर चाची अनु का पूरा मामला
Revolver Aunty Anu : बता दें कि पीड़ित लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में अपनी चाची के आपत्तिजनक फोटो भी दि थे. जिसमें दिख रहा था कि अनु के हाथ में रिवॉल्वर है. इनका दावा है कि चाचा जगदीश की बीवी बनकर आई चाची अनु ने एक और चाची संग मिलकर उसके पुश्तैनी घर पर कब्जा कर लिया था. इसका विरोध करने पर उसे धमकी दी जा रही है. इसका दावा है कि ये लोग जिस्मफरोशी का धंधा करते हैं और उससे भी करवाना चाहते है. रिवॉल्वर चाची का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT