UP Crime: बेटे ने चार दिनों तक मां का शव घर में छिपा कर रखा, चौकी के नीचे रखी थी लाश!

ADVERTISEMENT

UP Crime: बेटे ने चार दिनों तक मां का शव घर में छिपा कर रखा, चौकी के नीचे रखी थी लाश!
social share
google news

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के शिवपुर शहबाजगंज इलाके में सोमवार को अचानक कॉलोनी (Colony) में एक अजीब सी गंध (Smell) आने से खलबली मच गई। लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि इतनी ज्यादा दुर्गंध कहां से आ रही है। इलाके के लोगों ने खोज खबर लेना शुरु किया तो पता चला कि शांति देवी के मकान से दुर्गंध आ रही है और पड़ोसियों ने कई दिनों से शांति देवी को देखा भी नही है।

यहीं से लोगों को शक हुआ कि कोई अनहोनी जरुर हुई है लिहाजा शिवपुर निवासियों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर शांति देवी का 45 साल का बेटा निखिल मिश्रा मौजद था। पूरे घर में धूपबत्ती का धुआं था और तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो एक चौकी के नीचे शांति देवी की लाश पड़ा थी।

पुलिस ने शांति देवी के बेटे से पूछताछ की तो पता चला कि चार दिन पहले ही शांति देवी की मौत हो गई थी। निखिल ने किसी को भी मां की मौत की खबर नहीं दी। पुलिस ने निखिल को हिरासत में ले लिया है और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस निखिल से पूछताछ कर रही है।

ADVERTISEMENT

पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि निखिल मानसिक रुप से बीमार है। हाल हीं में उसकी मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई थी। मृतका शांति देवी गोरखपुर के एडी स्कूल की रिटायर्ड शिक्षिका थीं। दस साल पहले निखिल के पिता की भी मौत हो गई थी वो भी शिक्षक थे। पुलिस शांति देवी की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜