Ghaziabad News: पिटबुल को पीट-पीट कर अधमरा किया, लाठी के तोड़ा कुत्ते का जबड़ा, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

Ghaziabad News: पिटबुल को पीट-पीट कर अधमरा किया, लाठी के तोड़ा कुत्ते का जबड़ा, केस दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Pitbull News: ग़ाज़ियाबाद में बीती 24 तारीख़ को नोमान और अब्दुल रशिद ने अपने पड़ोसी के घर में घुस के उसके Pitbull को मार मार के अधमरा कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने कुत्ते पर काटने का आरोप लगाया और लाठी डंडा लेकर पड़ोसी के घर में गुस गए। 

घर में घुसकर चारपाई पर सो रहे कुत्ते को युवकों ने लाठी से मारना शुरु कर दिया। आरोपियों ने लाठी से मार मार कर पुटबुल का जबड़ा तोड़ दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे कुत्ता पिटबुल एक चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा है। 

वीडियो मे देखा जा सकता है कि कुत्ते की मालिक जोर जोर से चीख पुकार रही है और कुत्ते को बचाने की गुहार लगा रही है। वीडियो में एक आरोपी का चेहरा भी साफ दिकाई दे रहा है जिसने हाथ में लाठी ले रखी है। 

ADVERTISEMENT

इस वारदात का वीडियो आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आनन फानन में लहूलुहान कुत्ते को असपताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ते का जबड़ा कई जगह से टूट गया है। कुत्ते के मालिकों के मुताबिक Pitbull के जबड़े का ऑपरेशन किया गया है। इस ऑपरेशन में करीब 55 हजार रुपये का खर्च आया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜