3 साल का बच्चा सांप को चॉकलेट समझ कच्चा चबा गया, मासूम बिल्कुल सेफ, सांप की मौत

ADVERTISEMENT

3 साल का बच्चा सांप को चॉकलेट समझ कच्चा चबा गया, मासूम बिल्कुल सेफ, सांप की मौत
Snake Viral News crime tak
social share
google news

फर्रूखाबाद से फिरोज खान की रिपोर्ट

UP Viral News : यूपी के फर्रूखाबाद में 3 साल का एक बच्चा खेल-खेल में जिंदा सांप (snake News) को चॉकलेट समझकर कच्चा चबा गया. वो उस सांप को लंबी वाली चॉकलेट समझकर जगह-जगह से चबा रहा था. उसी दौरान दूर से उसकी दादी ने देखा तो वो डर गईं. बच्चे को उस सांप के जहर से बचाने के लिए वो दौड़कर सांप को उसके हाथ से खींचकर दूर फेंक दिया. घरवालों को इस बारे में बताया. घरवाले देखे तो बच्चा तो ठीक था लेकिन सांप जस का तस पड़ा हुआ था. लिहाजा, परिवार के लोग बच्चे के साथ सांप को भी डॉक्टर के पास ले गए. ये पता लगवाने के लिए कि वो सांप कहीं जहरीला तो नहीं था.

Farrukhabad child chewed a snake : बच्चे के चबाने से सांप की ऐसी हुई हालत

झाड़ियों में खेलते हुए बच्चे को मिला था सांप

Farrukhabad child chewed a snake : ये मामला मोहम्मदाबाद एरिया के मदानपुर गांव का है. यहां दिनेश कुमार का परिवार रहता है. इनका 3 साल का एक बेटा है. उसका नाम अक्षय है. वो घर से बाहर झाड़ियों में अकेले खेल रहा था. उसी समय छोटा सांप वहां से निकल रहा था. वो सांप बच्चे के पास आकर रुक गया था. जिसे देखकर बच्चे को शायद कोई चॉकलेट समझ में आया. इसलिए उसने सांप को हाथ में उठा लिया और चॉकलेट समझकर चबाने लगा. उसी समय वहां से निकल रहीं उसकी दादी की नजर बच्चे पर पड़ी. तब पूरा परिवार चीखते हुए वहां पहुंचा और बच्चे और सांप को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे. उस समय तक सांप मर चुका था.

ADVERTISEMENT

Farrukhabad child chewed a snake : ये वही बच्चा है जिसने सांप को कच्चा चबा लिया

बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ, सांप की मौत

Snake Viral News : डॉक्टरों ने बच्चे की जांच करने के बाद ये बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ है. उसके शरीर में जहर का कोई असर नहीं हुआ है. वहीं, सांप की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बारे में जानकर डॉक्टर भी बेहद हैरान थे. इसके अलावा आसपास के लोगों में भी ये खबर बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜