UP में इस महिला कैदी को स्ट्रेचर नहीं मिला तो चादर में लेटाकर इमरजेंसी वॉर्ड तक ले आए
up deoria news : देवरिया में महिला कैदी को नहीं मिला स्ट्रेचर तो चादर में लपेटकर अस्पताल के इमरजेंंसी वॉर्ड तक लाया गया. देेखें ये वायरल न्यूज फोटो.
ADVERTISEMENT
देवरिया से राम प्रताप की रिपोर्ट
UP News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के बाहर एक महिला कैदी का विडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उस कैदी को पुलिस वैन से चटाई में लपेटे हुए दो सिपाही उतारते हैं और इमरजेंसी के अंदर इलाज के लिए ले जाते हैं. जब उनसे इसका कारण पूछा जा रहा है तो वह स्ट्रेचर न होने की बात कहते दिख रहे हैं. साथ मे आई एक महिला दरोगा भी स्ट्रेचर न होने की बात कहती दिख रही है.
महिला कैदी को पैरालिसिस की शिकायत हुई थी जिसपर उसे इलाज़ के लिए ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि उस महिला कैदी का इलाज भी इसी हालत में किया जा रहा है. इस मामले में देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच. के. मिश्रा का कहना है कि व्हीलचेयर एक खाली था किन परिस्थितियों में ले जा रहे है. इसमें प्रिंसिपल महोदय से जांच कर जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि कुशीनगर जिले की रहने वाली 62 वर्षीय किश्मती देवी दहेज हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी है जो देवरिया जिलाकारागार में बंद है. इस महिला कैदी को पैरालिसिस अटैक आया तो पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों को बुलाकर इलाज के लिए जेल प्रशासन ने इमरजेंसी भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है और जब पुलिस कैदी को लेकर इमरजेंसी पहुची तो आरोप है कि स्ट्रेचर नहीं था. इसलिए उसे चटाई में ही लपेटे हुए इमरजेंसी के अंदर ले जाने लगे जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहीं नहीं, स्टाफ द्वारा इसी हालत में इलाज़ भी किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT