UP Crime : मेरठ में स्कूली छात्रा को बस में गोली मारी, 11वीं में पढ़ती है लड़की, आरोपी फरार

ADVERTISEMENT

UP Crime : मेरठ में स्कूली छात्रा को बस में गोली मारी, 11वीं में पढ़ती है लड़की, आरोपी फरार
social share
google news

मेरठ से उस्मान चौधरी की रिपोर्ट

UP Meerut Crime : मेरठ के मवाना में स्कूल से लौट रही 11वीं की एक छात्रा को बस में गोली मार दी गई है. छात्रा की हालत गंभीर है. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा को गोली मारने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, ये मामला मेरठ के मवाना कस्बे का है. यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली निकिता नाम की छात्रा स्कूल से अपने घर वापस जा रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान राजन नामक एक युवक आया और उसने निकिता को गोली मार दी. निकिता को घायल अवस्था में मवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. छात्रा मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है. वो मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के पिलोना गांव की रहने वाली बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT

इस मामले में सीओ मवाना आशीष शर्मा का कहना है कि घायल हुई लड़की निकिता है. बस से वो अपने घर जा रही थी. लड़की को गोली मारने वाले आरोपी लड़के की पहचान राजन के रूप में हुई है. आरोपी अभी फरार है. हालांकि, लड़की को गोली क्यों मारी गई और इसके पीछे की वजह क्या है, ये अभी पता नहीं चल पाया है. दोनों एक दूसरे को जानते थे या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜