UP News: पुलिस ने फोड़ी ढोल तो खुली पोल, निकले चोरी के 18 लाख, देखिए VIDEO

ADVERTISEMENT

UP News: पुलिस ने फोड़ी ढोल तो खुली पोल, निकले चोरी के 18 लाख, देखिए VIDEO
social share
google news

Pilibhit Crime News: ढोल फिल्म की तर्ज पर दिल्ली में  एक ड्राइवर (Driver) ने अपने मालिक के 20 लाख (20 Lakh) रुपए उड़ा लिए। चोरी (Theft) के बाद लाखों रुपए एक ढोल (Drum) में छुपाकर आरोपी ने पीलीभीत में अपने घर मे रखे थे। दिल्ली पुलिस और पीलीभीत पुलिस ने छापा मारकर आरोपी के घर ढोल फोड़ कर 18 लाख की नगदी बरामद कर ली।

ढोल फोड़ कर निकाले गए 18 लाख रुपये देखिए VIDEO

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और दिल्ली पुलिस आरोपी को दिल्ली ले आई। दरअसल बिलसंडा के पवन कुमार शर्मा पीलीभीत की रहने वाला हैं और दिल्ली में रहकर कारोबारी बी के सब्बरवाल के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था।

ADVERTISEMENT

बीती 02 नवंबर की शाम को पवन कुमार शर्मा कारोबारी बीके सब्बरवाल को मीटिंग में लेकर दिल्ली मे कनॉट प्लेस गया था, जहां गाड़ी पार्क करने के बहाने से गाड़ी में रखे 20 लाख रुपये व गाड़ी की चाबी लेकर पीलीभीत भाग आया था। जिसके संबंध में बीके सब्बरवाल द्वारा थाना बाराखंभा रोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

जांच दिल्ली पुलिस ने शुरु की तो आरोपी पवन शर्मा की तलाश में दिल्ली पुलिस पीलीभीत पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए थाना बिलसंड़ा पुलिस को सूचित किया। दिल्ली पुलिस व थाना बिलसंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी पवन कुमार शर्मा के घर छापा मारा और पवन को गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने चोरी के रुपयों के बारे में जानकारी की तो पवन टाल-मटोल करता रहा लेकिन सख्ती से पूंछताछ करने पर उसने बताया कि रुपए एक ढोलक में रखे हैं। पुलिस टीम ने ढोलक को तोड़कर 18 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बाकी के 2 लाख वो खर्च कर चुका है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜