शाबाश: 6वीं की छात्रा से प्रिंसिपल ने की रेप की कोशिश, लड़की ने पेपरवेट से अटैक कर बचाया
UP crime news : 6वीं की छात्रा से प्रिंसिपल ने किया दुष्कर्म का प्रयास, पेपरवेट से हमला कर लड़की ने खुद को बचाया, आरोपी गिरफ्तार Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
सहना नहीं अब कहना है. दबना नहीं अब आवाज उठाना है. ऐसी ही बातें अब छेड़छाड़ और रेप (Rape News) जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लड़कियों के लिए हथियार बन रहा है. छठवीं क्लास में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने इन्हीं बातों को दिलोदिमाग में रखा और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शख्स को ना सिर्फ रोका बल्कि हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत की. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
UP के सीतापुर का मामला
SitaPur Crime News : ये मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रा के स्कूल का प्रिंसिपल ही है. इस घटना के दौरान प्रिंसिपल की टेबल रखे पेपरवेट को ही उस लड़की ने हथियार बना लिया और आरोपी पर उससे हमला कर दिया. इस तरह लड़की ने खुद को बचाया और शोर मचाते हुए भाग निकली.
ADVERTISEMENT
स्कूल प्रिंसिपल ऑफिस की घटना
Crime News : पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई करती है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रिंसिपल ने छात्रा को अपने ऑफिस में बुलाया था. उस समय स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी.
ADVERTISEMENT
कुछ देर रुकने के बाद प्रिंसिपल लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर धमकी भी दी. उसी दौरान लड़की ने हिम्मत दिखाई और टेबल पर रखे पेपरवेट (पेपर को दबाने के लिए प्रयोग आने वाला कांच) को हाथ में उठा लिया और प्रिंसिपल के सिर पर मार दिया.
ADVERTISEMENT
लड़की ने दिखाई हिम्मत
इससे प्रिंसिपल हक्का-बक्का रह गया. इस घटना में वो तुरंत नीचे गिर गया. जिसके बाद छात्रा तुरंत प्रिंसिपल के ऑफिस से बाहर निकली और घर आ गई. घर आकर उसने माता-पिता को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिवार ने भी छात्रा की हिम्मत की तारीफ की. बताया जाता है कि इस घटना के बारे में अन्य लोगों को जानकारी हुई तो प्रिंसिपल की पिटाई की और फिर उसे थाने ले आए.
मछरेहटा के थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल प्रमोद यादव पर यौन उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. इन आरोपों में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
9 साल की बच्ची से 1959 में हुए रेप-मर्डर का इस देश की पुलिस ने 62 साल बाद ऐसे किया खुलासाशादी समारोह में दूल्हे की भांजी से इस Police वाले ने की रेप फिर दी खौफनाक मौतADVERTISEMENT