बरेली में छात्रा के साथ छेड़छाड़, हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर धमकाया, आरोपी फरार

ADVERTISEMENT

बरेली में छात्रा के साथ छेड़छाड़, हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर धमकाया, आरोपी फरार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज क्षेत्र में इंटर की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश कुमार मिश्र ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम को इंटर की 18 वर्षीय एक छात्रा रिठौरा क्षेत्र स्थित कोचिंग में पढ़कर ई—रिक्शा से अपने गांव जा रही थी।

छात्रा ने विरोध किया तो धमकाया

उन्होंने बताया कि तभी उसी के गांव का रहने वाला आसिफ नामक युवक भी उसी रिक्शे में बैठ गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा, इस पर छात्रा ने विरोध किया तो उसने उसे धमकाया। उन्होंने बताया कि छात्रा ने गांव के पास पहुंचकर शोर मचाया तो कुछ लोग मौके पर पहुंचे, इस पर आसिफ झगड़े पर उतारू हो गया। इसी बीच, छात्रा अपने घर पर चली गयी। उन्होंने बताया कि उसके बाद आसिफ ने फोन करके अपने बड़े भाई यूनुस और तैयब को बुला लिया।

आसिफ और उसके साथी हथियार लेकर उसके घर में घुस गये

मिश्र के मुताबिक लड़की का आरोप है और आसिफ और उसके साथी हथियार लेकर उसके घर में घुस गये और घर में मौजूद उसकी मां के साथ भी अभद्रता और गाली—गलौज की। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर गांव के लोग आये तो आसिफ और उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मिश्र ने बताया कि इस मामले में छात्रा की तहरीर पर मंगलवार रात आसिफ, यूनुस और तैयब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜