मेरठ: दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

मेरठ: दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
social share
google news

मेरठ (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में ''मोबिल ऑयल'' की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आग की ऊंची लपटों और तेल के डिब्बों में विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

एसडीएम अमित गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जिनमें दुकान मालिक का बेटा और दो मजदूर शामिल हैं। इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी के. बालाजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के अलावा प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे।

ADVERTISEMENT

पुलिस के अनुसार, मवाना में राजमार्ग पर सुभाष चौक के पास श्रवण कुमार की मोबिल ऑयल की दुकान में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे सटी साइकिल की एक दुकान भी आग की चपेट में आ गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜